जन आशीर्वाद यात्रा 3 , श्री मंत ज्योतिराज सिंधिया की झाबुआ मे सभा मे हजारो कार्यकर्ताओ ने की सहभागिता
झाबुआ मूसलाधार बारिश में भी कार्यकर्ताओ ने सिंधिया के संबोधन को सुना
6 सितंबर को खंडवा से शुरू हुई भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में भारी जन समर्थन मिल रहा है
झाबुआ। राकेश पोद्दार। शुक्रवार को झाबुआ में जन आर्शीवाद यात्रा ने प्रवेश किया जिसका गर्म जोशी के साथ कार्यकर्ताओं वआम नागरिकों में स्वागत किया। मूसलाधार बारिश में मुख्य चैराहे पर आयोजित जनसभा को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधित किया।
मुख्य चैराहे,शहीद चन्द्रशेखर आजाद बस स्टैंड पर आयोजित सभा को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधित करते हुए कहा कि हम भाजपा आपसे आशीर्वाद मांगने आए हैं आपके साथ-साथ अब इंद्रदेव भी हमें आशीर्वाद दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि आप लोगों को विश्वास हो गया होगा कि कांग्रेस की कथनी करनी में कितना अंतर है। भाजपा ने पूरे प्रदेश में विकास किया है शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार कहीं कोई भेदभाव नहीं करती ।आगामी विधानसभा चुनाव में आप सभी को कमल को ही विजय बनाना है ।आज की मूसलाधार बारिश में आपसे मिल रहा जन समर्थन इस बात का गवाह है कि आप हमारे साथ हैं और हम आपके।
सांसद गुमान सिंह डामोर ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास ही हमारा लक्ष्य और संकल्प है पर जरूरत है तो आपके सहयोग की आपके आशीर्वाद की। झाबुआ विधानसभा से भाजपा की ओर से प्रत्याशी भानु भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने देख लिया है कि कांग्रेस के नेता किस प्रकार काम करते हैं और किस प्रकार का विकास। हमारी सरकार बिना भेदभाव के चारों ओर विकास कर रही है। उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि।
यह रहे उपस्थित
इस मौके पर मंच पर राज्यसभा सदस्य सुमेर सिंह सोलंकी, मंत्री तुलसीराम सिलावट मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन,हरिनारायण यादव ,लोकेश शुक्ला प्रवीण सुराणा ,संगीता सोनी, कलसिंह भाबर, जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर,शेलेश दुबे,अजय पोरवाल, बबलु सकलेचा आदि मौजूद थे। इसके पूर्व जन आशीर्वाद यात्रा चंद्रशेखर आजाद नगर उसके बाद ग्राम अंधारवाड से राणापुर नगर में होते हुए झाबुआ पहुंची। रास्ते भर भाजपा के कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने जन आशीर्वाद यात्रा का जोरदार स्वागत किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जगह-जगह आम नागरिकों का अभिवादन किया तथा रथ से ही नागरिकों को संबोधित करते हुए भाजपा के लिए आशीर्वाद मांगा।