समाज सेवा मे श्रेष्ठ कार्यों के लिए किया सम्मानित
झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर के वरिष्ठ साहित्य कार एवं समाजसेवी तथा सामाजिक समरसता के कार्यों मे अग्रनीय यशवंत भंडारी को देश की ख्यातनाम संस्था द फेयर विजन फाउंडेशन द्वारा उनके द्वारा समाज मे समाज सेवा, साहित्य साधना एवं शांति,एवं समरसता के निरंतर प्रयासों मे निरंतर अपनी अहम भूमिका के निर्वहन के लिए भारतीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया।
उक्त सम्मान मे पात्र होने के लिए द फेयर विजन फाउंडेशन (रजि.)उनके द्वारा किये गए विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया। पश्चात आपका इस सम्मान के लिए चयन किया गया। ज्ञातव्य रहे कि यशवंत भंडारी को इससे पूर्व भी राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर भी सम्मान प्राप्त हो चुके है जो झाबुआ शहर के लिए गौरव कि बात है। द फेयर विजन फाउंडेशन द्वारा सम्मानित होने पर रोटरी क्लब, झाबुआ, सामाजिक महासंघ, महेशमति कला मंच, विघ्नहरा चेरेटिबल ट्रस्ट, आजाद,जिला साहित्य परिषद, राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, अखिल समाज सेवा मंच, सहित कई संस्थाओं ने बधाई प्रेषित की।