Home Jhabua मध्यप्रदेश वोलंटरी हेल्थ एसोसिएशन द्वारा “विश्व आदिवासी दिवस” का आयोजन

मध्यप्रदेश वोलंटरी हेल्थ एसोसिएशन द्वारा “विश्व आदिवासी दिवस” का आयोजन

35
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। मध्यप्रदेश वोलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के एम-राईट परियोजना मैं कोविड वैक्सीनेशन प्रचार प्रसार कार्यक्रम जो की जे.इस.आई. व यु.एस.ऐड. के सहयोग से जिले मैं किया जा रहा है जिसके अंतर्गत “विश्व आदिवासी दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीशचंद्र नीमा की उपस्तिथि मैं किया गया जिसमें जिला टीकाकरण अधिकारी का स्वागत एवं अभिनन्दन संस्था द्वारा किया गया ।

मुख्य वक्ता श्री जगदीशचंद्र नीमा जी द्वारा विश्व आदिवासी दिवस क्यों मनाया जाता है, इसकी शुरुआत कैसे हुई एवं इस दिवस को मनाने के उददेश्य को हमारे ग्रामों से आये हुए वैक्सीन एम्बेसेडर को बताया एवं इस दिवस के माध्यम से आदिवासी समाज के विकास के बारें जो कार्य करने है उन पर प्रकाश डाला । साथ ही डॉ राहुल गणावा द्वरा स्वास्थ्य को बेहतर करने हेतु स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से अवगत कराया एवं जिससे सभी आयु वर्ग के लोगों लाभ मिले ऐसी सभी जानकारी को ग्रामीणों तक पहुचाने के लिए उपस्थित स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन दिया गया और सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर वैक्सीन से छूटे हुए लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, दूसरा डोज व प्रिकाश्नरी डोज लगाने के लिए प्रेरित करना है एवं 18 वर्ष से ऊपर, 12 साल से 14 साल, 15 से 17 साल की उम्र के सभी पात्र बच्चों को कोविड टीकाकरण का पहला डोज, दूसरा डोज लगवाने हेतु प्रेरित करने को कहा गया, जिससे कोई भी पात्र बच्चे और बड़े व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित न रहें एवं जिससे जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीन पूरा करने में सफलता प्राप्त हो सके। इस हेतु सभी को संकल्प दिलवाया गया की हम सभी लोग अपने आस-पास सभी पात्र व्यक्ति को कोविड टीकाकरण करवाएंगे और परियोजना मैं अपनी सहभागिता देगें । इस अवसर पर मप्र वालेंट्री हेल्थ एसोसिएशन जिले के ब्लाक कोऑर्डिनेटर राजकुमार भंडारी, शुभम जोशी व ब्लाक के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर शशिकांत पासवान, वालचंद खपेडिया, अनिल डोडियार, बेनेडिक्ट कटारा, मानसिंह डामोर उपस्थित रहे ।