नेता प्रतिपक्ष के बयान पर गृह मंत्री कि तीख़ी प्रतिक्रिया
भोपाल।नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के लव जिहाद को लेकर दिए बयान पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में लव जिहाद किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। हम दो, चार सालों से ऐसी स्थिति कर देंगे कि जिहादी लव जिहाद करना तो दूर इसका नाम लेने भी कांप जाया करेंगे।
गृह मंत्री ने कहा कि आदरणीय गोविंद सिंह जी आपके स्वभाव में अध्ययन करना है कि नही,मुझे नही पता। लव जिहाद का अध्ययन करंगे तो समझ आयगा कि लव करने पर कोई रोक नही है, लेकिन नाम बदलकर,जाति बदल कर ,धर्म बदलकर जिहादी लव करता है वह लव जिहाद कहलाता है। धोखा देकर धर्म परिवर्तन कराना, धर्म परिवर्तन करा जमीनों पर कब्जे करना यह सब मध्यप्रदेश में हम नही चलने देंगे। गोविंद सिंह जी आप चिंता नही करे, हम दो,चार साल में मध्य प्रदेश में ऐसी स्थिति कर देंगे कि लव जिहाद तो दूर जिहादी लव जिहाद का नाम लेने से भी कॅपेंगे।
गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण कि राजनीति करती है इसलिए वह हमेशा लव जिहाद के समर्थन में खड़ी दिखती है।कांग्रेस की अपनी राजनीति है लेकिन गोविंद सिंह जी आप तो अपने राजनैतिक गुरु दिग्विजय सिंह की भाषा नही बोलना चाहिए ।आप लव जिहाद का अध्यन करे आप को इसके पीछे का सच समझ मे आ जायेगा।