झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय झाबुआ, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग झाबुआ के संयुक्त तत्वाधान में विवाद विहीन ग्राम मेलपाड़ा तहसील झाबुआ में कोविड-19 रोकथाम बचाव के लिए टीकाकरण कैंप का सफल आयोजन बुधवार 16 जून2021 को प्राथमिक विद्यालय में किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रातः 10 बजे ग्राम के सरपंच वरसिंह डामोर, तडवी अमरा डामोर के साथ प्रधान जिला जज श्रीमान राजेश कुमार गुप्ता एवं कलेक्टर सोमेश मिश्रा, के द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं फीटा काटकर किया गया।
शुभारंभ अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं सचिव राजेश देवलिया, न्यायिक मजिस्टेªट अमन सुलिया, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपाल सिंह ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी राहुल गणावा, सीईओ जनपद पंचायत चंदरसिंह मण्डलोई, तहसीलदार झाबुआ प्रवीण ओहरिया, बीएमओ कल्याणपुरा डाॅक्टर डाबर, डाॅक्टर दीपेश टेलर, पटवारी ग्राम सचिव, आशाकर्ता, महिला आंगनवाड़ी एवं एएनएम कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहें।
टीकाकरण के लिये ग्रामवासियों ने उमंग एवं उत्साह दिखाया तथा टीकाकरण कैंप के साथ-साथ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुये श्री देवलिया जी ने ग्रामवासियों से कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीका ही संजीवनी है तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग वैक्सीन लगावा कर सुरक्षित रहे सकते है एवं परिवार में वयस्क सदस्यों टीकाकरण करा लेते है तो परिवार के बच्चें भी संक्रमण से सुरक्षित रहेगे। सभी को मास्क पहननें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं भीड़-भाड़ से बचने के लिए जागरूक कर प्रेरित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण कैंप के साथ-साथ स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें मौके पर ही ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच जैसे- ब्लड प्रेशर, शुगर एवं अन्य बीमारियों आदि की जांच की गई तथा सभी को चिकित्सक द्वारा आवश्यकतानुसार दवाई वितरित कर उपचार के संबंध में उचित सलाह व परामर्श दिया गया। दोपहर 02ः00 बजे तक कुल 54 ग्रामीणों का टीकाकरण किया जा चुका था। गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण का प्रयास किया जा रहा है जिसके लिये आगे के दिनों में भी आवश्यकतानुसार टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा सकेगा। शिविर में टीका लगवाने वालों एवं उपस्थित बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ की ओर से बिस्किट के पैकेट, मास्क एवं ओआरएस घोल के पैकेट वितरित कराये गये। इस अवसर पर प्रधान जिला जज श्रीमान राजेश कुमार गुप्ता जी एवं कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा यहां पर वृक्षारोपण किया गया।