झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। वैश्य महासम्मेलन की झाबुआ इकाई द्वारा अनोप मंडल के खिलाफ विरोध दर्ज करते हुए ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान से अनोप मंडल नामक संस्था द्वारा अल्प संख्यक जैन समाज के विरूद्ध लोगो की भावनाओं को भडका कर हमारे साधु-संतो व साध्वी को अपमानित करने का कार्य किया जा रहा है।
हर विपदा में राष्ट् के प्रति समर्पित रहने वाले जैन समाज पर राजस्थान के जालोर, बाडमेर,जोधपुर, सिरोही व पाली जिलों के गॉवो में रहने वाले भोले-भाले लोगों को भ्रमित कर, विश्व में कोरोना वायरस नामक महामारी को लाने का,राज्य में राक्षसी तंञ-मंञ कर बरसात को रोकने का आरोप व राज्य में आने वाली हर आपदा के लिए जैन समाज को दोषी बताते हुए बदनाम कर उनके परिवार वालों को धमकाना,व साधु-संतो व साध्वींयों पर अत्याचार करवाना,अनोप मंडल के लोगो की आम बात हो गई है। अहिंसा प्रेमी जैन समाज चींटीं को मरना पाप समझता है।ऐसे समाज पर कोरोना महामारी लाने का आरोप देना,बरसात को राक्षसी तञं-मंञ द्वारा रोकने का आरोप लगाकर बदनाम करने के कृत्य से,अनोप मंडल द्वारा जैन समाज के प्रति किसी बहुत बडे षडयंञ की बु आ रही है।
मानव सेवा व जीवदया के प्रति समर्पित जैन धर्म के अनुयायों ने अपने मानव सेवा के कदम कभी पीछे नही हठाये,यही तो भगवान महावीर का संदेश है,ऐसे अहिंसावादी जैन धर्मावलंबियों पर कोरोना वायरस नामक महामारी को लाने व राक्षसी तंञ-मंञ कर बरसात को रोकने का आरोप लगाकर बदनाम करना कंहा तक उचित है। अनोप मंडल पर सम्पुर्ण भारत वर्ष में प्रतिबंध लगाये जैन धर्म के साधु -संतो व साध्वीयों की रक्षा करे। सभी धार्मिक स्थल,मंदिर व जैनों के घर बार की सुरक्षा का फरमान जारी किया जाये। राजस्थान मे कई गॉवो में अल्पमत में रहने वाले जैन परिवारों की रक्षा कीजिये। जैन परिवारों को धमकी देने वाले अनोप मंडल पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये।
वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला झाबुआ द्वारा ज्ञापन देने में संभागीय अध्यक्ष विनोद बाफना , जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया , जिला प्रभारी प्रवीण सुराणा,जिला महामंत्री बबलू सकलेचा ,युवा इकाई जिला प्रभारी अजय पोरवाल , युवा इकाई जिलाध्यक्ष पुर्वेश कटारिया , अमित जैन, नीलेश घोड़ावत, अक्षय जैन , विश्वास शाह , मेघनगर से राजेश भंडारी , सुमित जैन एवमं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।