Home COVID-19 रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा ग्राम पंचायत मोहनपुरा में लगाया वैक्सीनेशन कैंप,...

रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा ग्राम पंचायत मोहनपुरा में लगाया वैक्सीनेशन कैंप, 50 से अधिक ग्रामीण महिला-पुरूषों और युवाओं ने लगवाया टीके का पहला और दूसरा डोज

138
0

झाबुआ।राकेश पोद्दार।नगर संवाददाता। रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा जिला प्रशाषन एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शहर के समीपस्थ ग्राम मोहनपुरा में ग्राम पंचायत भवन पर 2 सितंबर, गुरूवार को सुबह 10 बजे से विशेष टीकाकरण षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शाम 5 बजे तक 50 से अधिक ग्र्रामीण महिला-पुरूषों और युवाओं ने वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगवाकर शिविर को सफल बनाया।

 

जानकारी देते हुए रोटरी मंडल 3040 के ज्वाईंट सेकेट्री एवं शिविर संयोजक अमितसिंह जादौन (यादव) ने बताया कि प्रारंभ में दीप प्रज्जवलन अतिथियांे में रोटरी मंडल 3040 के रिजनल चेयरमेन उमंग सक्सेना, ब्लड डोनेषन कमेटी के चेयरमेन यशवंत भंडारी, रोटरी क्लब आजाद से जुड़े वरिष्ठ संजय कांठी, अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल, सचिव रविन्द्रंिसह सिसौदिया, रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष मनोज अरोरा एवं सचिव कार्तिक नीमा तथा क्लब मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी आदि ने किया। बाद अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत सरपंच झीता मे ड़ा. सचिव राजेश चावडा एवं रोजगार सहायक विजेन्द्रसिंह डामोर ने पुष्पमालाओं से किया।

 

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ाया जाना है वैक्सीनेशन प्रतिशत

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में रोटरी मंडल 3040 के रिजनल चेयरमेन उमंग सक्सेना ने कहा कि जिला प्रशाशन, स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक संस्थाआंे के संयुक्त प्रयासांे से जिले के शहरी और नगरीय क्षेत्रों में तो टीकाकरण का कार्य करीब-करीब शत-प्रतिषत पूरा हो चुका है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों मंे अभी भी जागरूकता की थोडी कमी है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में लगाया गया यह षिविर सार्थक साबित होगा। ब्लड डोनेषन कमेटी के चेयरमेन यशवंत भंडारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के शिविरों की अभी ओर आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्रो में वक्सीनशन का प्रतिषत बढ़ने पर इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे।

शिविर में वैक्सीन लगवाते ग्रामीण महिला-पुरूष एवं उन्हें प्रोत्साहित करते युवा रोटेरियनस।

वरिष्ठ अधिकारियों ने किया शिविर का अवलोकन

दोपहर में शिविर का अवलोकन करने जिला कलेक्टर सोमेष मिश्रा के साथ सीएचएचओ डॉ. जयपालसिंह ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा एवं नायब तहसीलदार सुनिल डावर आदि भी पहुचे और शिविर की व्यवस्थाआंे को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ ही रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में लगाए गए इस विषेष शिविर की सराहना की।

 

इन्होंने किया टीकाकरण का कार्य

यह शिविर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चला। इस दौरान ग्राम मोहनपुरा के साथ आसपास के ग्रामों में गडवाड़ा, देवझिरी सहित अन्य ग्रामांे से भी बड़ी संख्या में महिला-पुरूषों और युवाओं ने पहुंचकर टीका लगवाया। टीका लगाने का कार्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए गए सीएचओ केसरसिंह डूडवे एवं नर्स सक्का भूरिया ने किया। वहीं इसमें सहयोग आशा कार्यकर्ता सुमित्रा मखोड़िया ने प्रदान किया। अंत में आभार ज्वाईंट सेकेट्री एवं शिविर संयोजक अमितसिंह जादौन (यादव) ने माना।