‘‘हर-घर तिरंगा’’ महाभियान का किया गया प्रचार
झाबुआ। राकेश पोद्दार। शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में 7 अगस्त, रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जिला टीकाकरण विभाग के सहयोग से कैंप लगाकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कोविड-19 से रोकथाम के दृष्टिगत प्रिकॉशन डोज लगवाया गया।
उक्त कार्यक्रम संस्था प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा के मार्गदर्शन में हुआ। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की नर्सेस एवं अन्य कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड से मोबाईल पर पोर्टल पर पंजीयन कर बाद उन्हें वैक्सीन का तीसरा (अतिरिक्त) डोज लगाया गया।
80 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
इस अवसर पर कॉलेज के करीब 80 विद्यार्थियों को प्रिकॉशन डोज लगाई गई। साथ ही इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं से आजादी के 75वें अमृत महोत्सव एवं ‘‘हर घर तिरंगा महाभियान’’ के तहत आगामी 13 से 15 अगस्त अपने घरों पर तिरंगा फहराने हेतु भी प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. वी डावर, डॉ. रीता गणावा, डॉ. मनीषा सिसोदिया, एनएसएस अधिकारी डॉ. संगीता मसानी भाबोर एवं प्रोफेसर मुकामसिंह चौहान सहित स्टॉफ उपस्थित रहा।