झाबुआ। राकेश पोद्दार। मध्य प्रदेश शासन द्वारा पूरे मध्य प्रदेश में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से विभिन्न खेलों का आयोजन ’खेलो एमपी यूथ’ योजना के अंतर्गत किया जा रहा है जिसमें ब्लॉक स्तरों पर चयन स्पर्धा की गई और चयनित प्रतिभावान बच्चों को जिले स्तर की खेल स्पर्धाओं में प्रतिभागिता करने का अवसर मिला।
इसी कड़ी में झाबुआ जिले स्तर की विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमें योग और शतरंज खेल का आयोजन सामुदायिक भवन डीआरपी लाइन में किया गया। योग एवं शतरंज खेल की प्रभारी डॉ. अर्चना राठौर ने दोनों खेलों का यहां खेलों का आयोजन करवाया। शतरंज के चीफ ऑर्बिटर गौरव चतुर्वेदी तथा निर्णायक की भूमिका राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी नरेंद्र चतुर्वेदी ने निभाई। जिसमें प्रथम स्थान आयुष्मान दवे झाबुआ,द्वितीय स्थान प्रणव विश्वास थांदला, सक्षम अग्रवाल पेटलावद, तथा चतुर्थ स्थान यशपाल रामा से थे।शतरंज में बालिकाओं में प्रथम स्थान अविका चैहान, द्वितीय स्थान हितेषी मेहता तृतीय स्थान जेनिशा, शर्मा तथा चतुर्थ स्थान शिवांगी खपेड़ ने प्राप्त किया ।इसी प्रकार योग में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कसा मेड़ा, द्वितीय स्थान हिया उपाध्याय संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला, तृतीय स्थान संगीता भूरिया एवं मोनिका भाबर ने हासिल किया तथा चतुर्थ स्थान भूमिका डामोर और रुणिता भूरिया ने प्राप्त किया।बालक वर्ग में प्रथम स्थान सुरेश मेड़ा, द्वितीय स्थान दिलीप निनामा, तृतीय स्थान गौर सिंह निनामा ने प्राप्त किया ।इन जिले से चयनित बच्चों को संभाग स्तर पर खेलने के लिए खेल विभाग के द्वारा इंदौर ले जाया जाएगा। योग में निर्णायक की भूमिका डॉ. अर्चना राठौर ने निभाई तथा उदय खपेड़ और खेमचंद भूरिया का पूर्ण सहयोग मिला। इस अवसर पर तलावली हाई सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल बामनिया जी भी उपस्थित थे।चयन स्पर्धा में चयनित बच्चों को अखिलेश राय आरआई ने खेल विभाग द्वारा दिए गए मेडल से बच्चों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अर्चना राठौर ने किया तथा खेल विभाग की कर्मचारी देवश्री नाय ने आभार व्यक्त किया।