Home Madhya Pradesh रोटरी क्लब आजाद द्वारा झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के 20 दृष्टिहिन बालक-बालिकाओं...

रोटरी क्लब आजाद द्वारा झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के 20 दृष्टिहिन बालक-बालिकाओं को चोइर्थराम नेत्रालय इंदौर ले जाकर करवाया जा रहा उपचार

48
0

तीन दृष्टिहीन बच्चों की लौट सकेगी आंखों की रोषनी
क्लब द्वारा चलाया जा रहा ‘‘ज्योति प्रकल्प महा-अभियान’’, मानव सेवा के अनूठे कार्य की हो रहीं सराहना

झाबुआ। राकेश पोद्दार। रोटरी इंटरनेशनल मंडल-3040 के इंदौर अपटाउन क्लब के विशेष सहयोग से ‘‘आखों की ज्योति प्रकल्प महा-अभियान’ के तहत मप्र के विभिन्न स्थानों सेअए दृष्टिहीन बच्चों का चेक-अप चोईथराम नेत्रालय इंदौर मंें किया जा रहा है। जिसके माध्यम से बच्चों की नेत्र ज्योति लौटाने की हर संभव कोषिषे की जा रहीं है। जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आते दिखाई दे रहे है।
इंदौर अपटाउन क्लब की मेंबर एवं प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर डाॅ. आराधना सहाय ने बताया कि अभी तक अनुभूति सेवा विजन संस्था इंदौर एवं एबी इंदौर, एनएबी डकासिया, दृष्टि पुनवर्सन केंद्र भाभरा तथा झाबुआ के कुल 52 दृष्टिहीन बच्चों का चेकअप किया जा चुका है जिसमें से पांच दृष्टिहीन बच्चों का आॅपरेषन बाद दृष्टि लौटने की संभावना व्यक्त की गई हैं। रोटरी क्लब आजाद के चेयरमेन संजयकुमार कांठी ने बताया कि कैंप में झाबुआ एवं अलिराजपुर जिले के 20 दृष्टिहीन बालक-बालिकाओं को भी गत दिनों ही निजी वाहन से क्लब द्वारा पूरा व्यय करते हुए उन्हें इंदौर हाॅस्पिटल लाया गया है। जहां उपचार जारी है। उक्त बच्चों की जांच विषेष चिकित्सकों की टीम ने की है।


3 बच्चों का हो सकता है सफलतम आॅपरेषन
चेयरमेन श्री कांठी ने आगे बताया कि जांच बाद तीन दृष्टिहीन बच्चों की दृष्टि लौटने की संभावना चिकित्सकीय टीम ने व्यक्त की की है। उनका आॅपरेषन किया जाएगा। बाहर की स्पेशल डाॅक्टर टीम द्वारा उक्त पेंषेट्स का पुनः नेत्र परीक्षण किया जाएगा। उक्त बच्चों के उपचार में विषेष सहयोग ंइदौर अपटाउन की अध्यक्ष लालिया तिवारी, सचिव विनित सहाय, पीडीजी अतुल गार्गव, शरद तिवारी राकेश शर्मा एवं रोटरेक्ट क्लब इंदौर अपटाउन के सदस्यगण प्रदान कर रहे है।

महाभियान मंें बने सहभागी
रोटरी क्लब आजाद झाबुआ अध्यक्ष नीरज गादिया एवं सचिव मनोज कटकानी ने जिले की समस्त सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं और नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वह भी अपने-अपने क्षेत्रों में इस तरह दृष्टिबाधित बच्चों को चिन्हीत कर रोटरी क्लब के माध्यम से इंदौर ले जाया जाकर उनके उपचार एवं सफलतम आॅपरेषन में सहभागी बने। इस पुनित कार्य के विषेष सहयोगी बने।