झाबुआ।राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम एलएन गर्ग एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार झाबुआ आशीष राठौर तथा शहरी क्षेत्र में संपूर्ण निर्वाचन नामावली कार्रवाई के नोडल अधिकारी नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया के मार्गदर्शन में 20 जनवरी, मंगलवार को नगरपालिका झाबुआ के सभा कक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त प्रशिक्षण नगरपालिका निर्वाचन के तहत नामावली के पुर्नरीक्षण (अपगे्रशन) हेतु प्राधिकृत किए गए कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनरो ने दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम दोपहर 3 से साढ़े 4 बजे तक चला। प्रशिक्षक के रूप में शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय के व्याख्याता लोकेन्द्रसिंह चैहान एवं अजयसिंह कुशवाह उपस्थित थे। जिनके द्वारा स्लाईड के माध्यम से कर्मचारियों को बताया गया कि भविष्य में नगरपालिका निर्वाचन हेतु शहरी क्षेत्र एवं उसके ग्रामों में किस तरह निर्वाचन नामावली को अपग्रेड किया जाए, इस दौरान क्या सावधानी बरती जाए, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई।
25 कर्मचारियों ने लिया भाग
वर्ष 2022 की नामावली से भी अवगत करवाया। प्रशिक्षण कार्यक्रम करीब 25 कर्मचारियों, जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, विभिन्न विभागों के कर्मचारी के साथ नगरपालिका से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियांे में स्वास्थ्य अधिकारी यूनूसउद्दीन कुरैशी, अयूब खान आदि ने भी भाग लिया।