Home Jhabua यातायात व्यवस्था को सुधारने एवं जागरूकता लाने यातायात पुलिस ने नगर मे...

यातायात व्यवस्था को सुधारने एवं जागरूकता लाने यातायात पुलिस ने नगर मे निकली जागरूकता रैली

10
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। यातायात माह मई के तहत यातायात पुलिस प्रतिदिन लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर के पुलिस चैकी परिसर से यातायात जागरूकता रैली निकाली गई।
यातायात सूबेदार विजेंद्र मुजाल्दा ने कहा कि सिर सलामत तो सब सलामत, इसलिए बाइक चलाते समय हर हाल में हेलमेट का प्रयोग करें। कहा कि चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाए। वाहन चलाते समय नियमों, चिन्हों व संकेतों का पालन करें। काली फिल्म और हूटर का प्रयोग न करें।ए। वाहन चलाते समय नियमों, चिन्हों व संकेतों का पालन करें। काली फिल्म और हूटर का प्रयोग न करें। वाहन चलाते समय 10 मीटर की दूरी बनाए रखें। बच्चों को वाहन चलाने के लिए कदापि प्रेरित न करें। बिना लाइसेंस और शराब पीकर वाहन न चलाएं। सावधानी से सड़क पार करें व सदैव सड़क के बाई ओर चलें। नियमों का पालन करने से जहां आप खुद सुरक्षित रहेंगे, वहीं परिवार भी सुरक्षित रहेगा। जीवन अनमोल है, इसलिए इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है।
इस अवस पर पर यातायात विभाग के सूबेदार विजेन्द्र मुजाल्दा, एसआई लोकेेन्द्र खेडे , एसआई रामलाल सत्येन्द्र पांडे, प्रधान आरक्ष संजय, ईश्वर, आरक्ष पवन, वन शिव शंकर एवं मोहन उपस्थित रहे।