पार्टी में अलग थलग पड़े नेता प्रतिपक्ष दे रहे है अनर्गल बयान
भोपाल: प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ अपनी पार्टी में ही अलग – थलग पड़ गए है। वे सुर्खियों में बने रहने के लिए अनर्गल बयान देते रहते है। उन्होंने कहा कि पूरे कोरोना काल मे सेवा करने की जगह बंद कमरे से आलोचना करते रहे पूर्व मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि अब तो कोरोना खत्म होने की कगार पर है , माई के सामने मत्था टेक कर बाहर निकल कर कोरोना पीड़ितों के साथ खड़े होने की औपचारिकता ही पूरी कर ले।
गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ कभी कोरोना से हुई मौतो के झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर भय फैलाते है तो कभी पेट्रोल डीजल के दामो पर राजनीति करते है। दरअसल कमलनाथ अपनी ही पार्टी में अलग थलग पड़ गए है। दिल्ली में उनकी राहुल गांधी सुनते नहीं और प्रदेश में वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने साथ छोड़ दिया है। इसीलिए कमलनाथ अनर्गल बयान देते रहते है जिससे वह सुर्खियों में बने रहे।
#WATCH भारत महान नहीं, भारत बदनाम है। सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ pic.twitter.com/w1Q7yCf1q5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2021
डॉ मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी से अनुरोध हैं कि बयानबाज़ी छोड़कर अब तो बाहर निकले और माई के सामने मत्था टेकने के बाद पीड़ितों के बीच जाकर औपचारिकता ही निभा दे ताकि कांग्रेस के कायकर्ता भी प्रेरित होकर घर से बाहर निकल आये।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि इस आपदा के समय मे कांग्रेस का असली चेहरा वैसे ही सामने आ चुका है।
कांग्रेसियों ने कितनी मदद की है इसकी इसकी पोल संकट के समय में पूरी तरह से खुल चुकी है प्रदेश अध्यक्ष से लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक एक ने भी एक भी जगह कोई सेवा का कार्य नहीं किया। कांग्रेस पार्टी द्वारा भी एक भी सेवा कैंप नहीं लगाया गया। कांग्रेस का सेवादल भी नाम का ही सेवादल ही सिद्ध हुआ है वह भी सिर्फ सत्ता में आने के बाद ही स्वयं की सेवा के लिए कार्य करता दिखाई देता है।
गृह मंत्री ने पेट्रोल डीजल के दामो में वृद्धि पर सवाल उठाने पर भी कमलनाथ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि शीशे के घरों में रहने वाले दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते।कमलनाथ जी वही व्यक्ति हैं जिन्होंने पेट्रोल डीजल के भाव कम करने की झूठी घोषणा कर सत्ता हासिल की थी और सत्ता में आते से ही पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ा दिए थे।उस वक्त न तो कोई आपदा थी, ना समस्या थी।आज किस मुंह से पेट्रोल डीजल के दाम कम करने की बात कर रहे हैं जब कि आज तो कोरोना का संकट सामने हैं ।
तपती गर्मी में पुलिस आप की जान बचाने खड़ी है,उस पर हमला नही करे
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कोरोना गाइड लाइन के पालन कराने के दौरान पुलिस कर्मियों पर हमले की घटनाओं को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए कहा है कि जनता को यह समझना चाहिए कि 45 डिग्री की गर्मी में सड़कपर खड़ा पुलिस का जवान आप की जान बचाने के लिए खड़ा है इसलिए आप भले ही उसको धन्यवाद नही दे लेकिन कम से कम उस पर हमला तो नही करे।
उन्होंने कहा कि आज हमारी पुलिस सेना की तरह कार्य कर रही हैअपनी जान जोखिम में डालकर आपकी जान बचाने के लिए प्रयास कर रही है यदि पुलिस का जवान आपको मास्क पहनने के लिए कहता है , यदि आपको दुकान खोलने से मना करता है , उसमें पुलिस का क्या हित है। जबलपुर की घटना में जिसमें रज्जाक भाई ने दुकान ना खोलने का कहने पर चाकू मार दिया और खंडवा में एक महिला ने जवान को चांटा मार दिया इस तरह की घटनाओं से मन को बहुत पीड़ा पहुंची है ।