Home Blogs पत्र संपादक के नाम: समस्याओं को समाधान में बदलने का समय

पत्र संपादक के नाम: समस्याओं को समाधान में बदलने का समय

224
0
Representative Image
लगातार दो वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना की पहली त्रासदी से लोग उभरे नही थे कि वर्ष 2021 की दूसरी बेकाबू लहर ने भारतभर के सुदूर ग्रमीण अंचल तक पहुंच मौत का खेल,खेल लिया।इतना ही कोरोना के साथ साथ टाक्टे तूफान ने भी कोई कसर नही छोड़ी जो आया और त्राहिमाम करके चला गया। ये समय आम से लेकर खास लोगो तक के लिए परीक्षा का समय है।लेकिन हमे इन विषम परिस्तिथियों,समस्याओं को समाधान में बदलना होगा जो स्वयं से शुरू होगा। स्वयं की सुरक्षा देश कि सुरक्षा समझकर हमे अडिग रहकर आगे बढ़ना होगा। हर समस्या का समाधान करने का सकारात्मक प्रयास करना होगा।
विभाष अमृतलालजी जैन पारा मप्र