झाबुआ। राकेश पोद्दार। कलेक्टर सोमेश मिश्रा झाबुआ के आदेश एवं खनि अधिकारी धर्मेंद्र चौहान के निर्देश व मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल द्वारा कल रात 10 बजे से आज सुबह 9 बजे तक तूफानी रात में थांदला , मेघनगर , राणापुर ओर पारा में अभियान चला कर रेत का परिवहन कर रहे वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान अधिकतर वाहनों में वैध परिवहन पास पाए गए। किंतु थांदला में कार्यवाही के दौरान ट्रक क्रमांक ळश्र17ल्2039 तथा ट्रक क्रमांक ळश्र17ग्ग्0413 को रेत खनिज का अवैध परिवहन करने पर जप्त कर थाना थांदला की अभिरक्षा में दिया गया है। भ्रमण के दौरान पारा क्षेत्र से भी रेत का अवैध परिवहन करने पर एक टैक्टर ट्रॉली को जप्त कर पारा चौकी की अभिरक्षा में दिया गया है। इन सभी जब्तशुदा वाहनो पर मध्य प्रदेश (अवैध खनन,परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी। इस कार्यवाही में खनि निरीक्षक शंकर कनेश तथा होमगार्ड के जवान सम्मिलित रहे।