Home National SBI की शिकायत प्राप्त होने के पहले ही राम देव इंटरनेशनल के...

SBI की शिकायत प्राप्त होने के पहले ही राम देव इंटरनेशनल के तीन प्रमोटर्स देश छोड़कर फरार, लगाया करोड़ों का चूना

30
0
Demo Pic

नई दिल्ली। RAM DEV INTERNATIONAL LIMITED कंपनी के तीन प्रमोटर्स भारत देश छोड़कर फरार हो चुके हैं। आरोप है कि इन लोगों ने भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक सहित कुल छह बैंकों को करोड़ों का चूना लगाया है। समाचार लिखे जाने तक 411 करोड रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आ चुका था। CBI ने बताया कि SBI ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है परंतु स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत प्राप्त होने के पहले ही रामदेव इंटरनेशनल कंपनी के प्रमोटर्स भारत देश की सीमाओं से बाहर जा चुके थे।

राम देव इंटरनैशनल ने कितने बैंकों को चूना लगाया

CBI ने हाल में पश्चिम एशियाई देशों और यूरोपीय देशों को बासमती चावल का निर्यात करने वाली कंपनी और उसके निदेशकों नरेश कुमार, सुरेश कुमार और संगीता के खिलाफ SBI की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। SBI ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने उसको 173 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। SBI ने शिकायत में कहा है कि कंपनी की करनाल जिले में तीन चावल मिलें, आठ छंटाई और ग्रेडिंग इकाइयां हैं। कंपनी ने व्यापार के लिए सऊदी अरब और DUBAI में कार्यालय भी खोले हुए हैं। एसबीआई के अलावा कंपनी को ऋण देने वाले बैंकों में CANARA BANK, UNION BANK OF INDIA, IDBI, CENTRAL BANK OF INDIA और CORPORATION BANK शामिल हैं।

लॉकडाउन के कारण फिलहाल छापेमारी की कार्रवाई नहीं

CBI अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते अभी तक इस मामले में छापेमारी की कार्रवाई नहीं की गई है। जांच एजेंसी इस मामले में आरोपियों को समन की प्रक्रिया शुरू करेगी। अधिकारियों ने कहा कि यदि आरोपी जांच में शामिल नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ उपयुक्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसबीआई की शिकायत के अनुसार इस कंपनी का खाता 27 जनवरी, 2016 को गैर निष्पादित आस्तियां (NPA) बन गया था।