Home Jhabua अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मालाव का तीन दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग सम्पन्न

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मालाव का तीन दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग सम्पन्न

54
0

झाबुआ।राकेश पोद्दार।नगर संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा का तीन दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग नागदा में सम्पन्न हुआ। जिसमें अंतिम दिन आगामी वर्ष की नवीन घोषणाएं की गई। वर्ग में विभिन्न प्रकार के सत्र चले जिसमें चलने वाले साल भर के कार्यक्रम तय किय गए। राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत व प्रात संगठन मंत्री नीलेश सोलंकी की उपस्थित में प्रांत अध्यक्ष योगेश रघुवंशी ने सभी जिला एवं विभाग के पदाधिकरिायो की घोषणा की। जिसमें झाबुआ जिला संयोजक प्रताप कटारा सहसंयोजक दर्शन कहार को जिम्मेदार सौपी गई। इसी के साथ ही कापसिंग भूरिया को आलीराजपुर जिला संगठन मंत्री और राकेश सहोरिया को झाबुआ जिला संगठन मंत्री का दायित्व दिया गया। जिन्हे झाबुआ आलीराजपुर जिले के कार्यकर्ताओ ने बधाई और शुभकामनाए दी।