Home International Taliban की क्रूरता बयां करती ये खौफनाक और डरावनी तस्वीरें Social Media...

Taliban की क्रूरता बयां करती ये खौफनाक और डरावनी तस्वीरें Social Media पर वायरल, जानिए क्या हुआ जब जिम में पहुंचे आतंकी

89
0

 

तालिबान की एंट्री के साथ ही काबुल के लोगों में भी खौफ है। आम जनता जहां घरों में कैद है, वहां ताबिलान के आतंकी मजे लूट रहे हैं।

 

 

तालिबान के आतंकियों ने काबुल के थीम पार्क पर कब्जा कर लिया। यहां बच्चों की इलेक्ट्रिक कारें (Go Carting) चलाईं और झूला झूले।

 

(नीचे देखिए वीडियो) एक वीडियो जिम का भी सामने आया है। यहां तालिबान का लड़ाके मजाकिया अंदाज में मशीने चल रहे हैं। इस वीडियो को लेकर लोग कमेंट कर रहे हैं कि अमेरिका इन ‘बंदरों’ से हार गया।

वहीं काबुल की सड़कों पर दो दिन से आतंकियों का राज है। यहां तालिबान के लड़ाकों ने जेल में कैद खूंखार आतंकियों को रिहा करवा लिया। दुकानों पर कब्जा कर लिया। सामान लूट लिया। इस बीच, काबुल एयरपोर्ट पर जो कुछ हुआ, उसे देख पूरी दुनिया सिहर उठी है।

 

तालिबान के आतंकियों की क्रूरता के फोटो वीडियो भी सामने आने लगे हैं। ऐसे ही एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स काबुल एय़रपोर्ट की दीवार पर चढ़ा है। वह एयरपोर्ट में प्रवेश करना चाहता था, लेकिन नीचे खड़े आतंकी ने उसे गोली मार दी।

तालिबानियों के क्रूरता का बयां करती ये खौफनाक और डरावनी तस्वीरें