Home Jhabua धर्मांतरण पर पूर्णतः राके लगाना चाहिए सरकार कडा कानून बनाए- प.पू. रंगनाथाचार्य

धर्मांतरण पर पूर्णतः राके लगाना चाहिए सरकार कडा कानून बनाए- प.पू. रंगनाथाचार्य

43
0

झाबुआ।राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। नवदूर्गा महिला मण्डल सििमति पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी के तत्वाधान में नारद पुरण कथा रोजाना धर्ममाय माहौल में चल रही है। कथावाचक श्री सुन्दरलाल अग्निहोत्री के मुखारविन्द से नाद जी के जीवन चित्रण के बारे मे पुरा विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि नारदती ने हमेशा सभी को जोडने का प्रयास किया है। जो प्रभु लील के सबसे बडे सवर्थक है।
कथा में एक दिन के प्रवास पर झाबुआ पधारे रमानुजाचार्य अंवलिका पीठाधीश्वर प.पू. श्री रंगानाथाचार्य ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धर्मांतरण पाप है। जो झाबुआ जैसे इलाके मे ज्यादा हो रहा है। धर्मांतरण करना व करवाना दोनेा ही घोर पाप है। इसे सख्ती से रोकने के लिए सरकार को कठौर से कठोर कानून बनाना चाहिए। ताकि ऐसी गतिविधियो में लगे लोगो को बेनकाब कर उन्हे सजा दिलवायी जा सके। श्री रंगनाथाचार्य ने कहा कि धर्मातंरण रोकने का काम केवल सरकार का ही नही है बल्कि सभी सुधीजनो का है। गांव गांव जाकर जनजाति समाज को गले लगाने एवं उनकी समस्याओ को हल करने से ऐसी समस्याओ से निजात पाया जा सकता है। धर्मांतरण रोकने के लिए जो लोग जागरूक होकर कार्य कर रहे है वह सभी साधुवाद एवं धन्यवाद के पात्र है। इस अवसर पर नारद पुराण की व्याख्या करते हुए पूज्य कथावाचक श्री सुन्दरालाल अग्निहोत्री ने कहा कि नारायण के बिना नारदजी कोई भी कार्य नही करते है। किसी भी समस्या का निराकरण करना हो तो नारदजी की प्रासंगीकता नारायणजी बीच मे कर ही देते है। लगातार तीन दिनो से नारद पुराण कथा चलायमान है जिसमें शहर की महिलाओ एवं बुजूर्गाे का विशेष एकत्रिकरण हो रहा है। कथा के दौरान अपनी शानदार प्रस्तुति के लिए की बोर्ड के आनंद आंजना, ओक्टोपेड पर जितेन्द्र मेवाडा, ढोल के माध्यम से हेमन्त शर्मा एवं मूल पाठ के माध्यम से विशाल शर्मा ने सभी को मंत्री मुग्ध कर दिया।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया , डाॅ के के त्रिवोदी , सामाजिक महासंघ जिलाध्यक्ष नीरज सिंह राठौर, भागीराि सतोगिया, पं प्रदीप भट्ट, जनार्दन शुक्ला, कन्हैयालाल राठौर, प्रहलाद राठौर, दिनेश निगम, जगत नारायण तिवारी, गौरव सक्सेना, विजय भाभोर, बहाद्दुर भाटी, विनोद जायसवाल, अशोक शर्मा, कन्हैयालाल उपसदेव, गोपाल पंवार, राकेश त्रिवेदी, नगीनलाल शाह, अजय रामावत, लक्ष्मीनारायण शाह उपस्थित थे।
2 अक्टूम्बर को होग फलाहारी भण्डारा
नारद कथा में शहर के धर्मावलंबी लोग बडी संख्या मे श्रवण करने पधार रहे है। नवदूर्गा महिला मण्डल समिति की अध्यक्षा अनिता जाखड एवं सचिव हरिप्रिया निगम , अरूणा तिवारी ने बताया कि इस बार शहर में कथा के दौरान होने वाले समान्य भण्डारे को ना करते हुये एकादशी के दिन 2 अक्टूम्बर को फलाहारी भण्डारे का आयोजन कथा के उपरांत सांय काल 6 बजे से रात्री 8 बजे तक पैलेस गार्डन मे किया जायेगा। इस भण्डारे में शहर के समाज सेवी लोग अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। जनसंहयोग से किए जाने वाले इस फलाहारी भण्डारे का आयोजन शहर में पहली बार किया जा रहा है।
इनका रहा सराहनीय सहयोग
नारद पुराण कथा के आयोजन को सफल बनाने के लिये सीमा राठौर, शांता जायसवाल, इन्दुबाला अरोडा, मोनिका बैरागी, विनिता शर्मा, पंउित प्रदीप भट्ट, ़ऋतु असदेव, प्रथा, नंदिनी , रूबी पांडे, उषा पंवार , उषा चन्देल, विनिता नायक, प्रभादेवी असदेवा, पीयूष, प्रभेष, दामिनी , जोन्टी, भूमि गेहलोत, डिंकी, दौलत गौलानी, वंदना रावल, हेमलता राठौर, सीता केलवा, वासु, प्रहलाद राठौर, हार्दिक निगम , मोहित नायक , वैभव , का निरंतर सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है। जनसहयोग से रोजाना प्रसादी एवं आरती का वितरण किया जा रहा हे। समिति के सदस्य महिलाओ एवं सामाजिक लोगो के सहयोग से फलाहारी भण्डारे की योजना पर कार्य कर रही है। यह भण्डारा 2 अक्टूम्बर को किया जाएगा।