झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर सवांददाता। इस फाउंडेशन के सभी सदस्य हमेशा निःस्वार्थ भाव से सम्पूर्ण मानव जाति की सेवा के लिए आगे आते रहे हैं, ईसी कड़ी में अब यह फाउंडेशन आक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए एक अदभुत मिशाल पूरे मध्यप्रदेश में बन गया है, झाबुआ स्टेट के पूर्व महाराजा श्रीमंत नरेंद्र सिंह जी की प्रेरणा से द वल्र्ड राइजिंग फाउंडेशन की फाउंडर राजपरिवार की राजकुमारी नंदिनी सिंह एवम मरीन शेख द्वारा कोरोना महामारी से चल रहे युद्ध में पूरे मध्यप्रदेश में आाक्सीजन की कमी को देखते हुवे लोगों को राहत पहुचाने का बीड़ा अपने फाउंडेशन के माध्यम से उठाया हैं, पूरे मध्य प्रदेश के अनेक स्थानों पर आवश्यकता अनुसार सरकारी एवं निजी अस्पतालों व स्वयमसेवी संस्थाओं को निःशुल्क आक्सीजन कंसंटेªटर भेंट करने के साथ ही साथ झाबुआ में भी आज दिनांक 25 मई को दो आक्सीजन कन्संटेªटर झाबुआ में स्वास्थ्य उपकरणों के माध्यम से सेवा का पर्याय बन चुकी संस्था रोटरी क्लब आजाद के स्वास्थ्य केन्द्र को भेंट किए गए। साथी इस मानवीय काम में फाउंडेशन की ओर से अधिक से अधिक योगदान देने की बात भी फाउंडेशन की फाउंडर मेंबर राजकुमारी नंदिनी सिंह द्वारा कही गई हैं।
रोटरी क्लब आजाद के वरिष्ठ संजय कुमार कांठी, अजय रामावत, देवेंद्र पटेल, मनोज कटकानी, डाॅ. संतोष प्रधान, एवं रविन्द्र सिसोदिया ने आक्सीजन कंसंटेªटर आज फाउंडेशन की ओर से अधिकृत किए गए झाबुआ के समाजसेवी नीरज सिंह राठौर के हाथों प्राप्त किए। इस अवसर पर रोटरी क्लब आजाद के संजय कुमार कांठी ने द वल्र्ड राइजिंग फाउंडेशन का इस नेक व मानवीय कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुऐ कहा कि सही समय पर यह कदम उठाया गया है भविष्य में होने वाली आक्सीजन की कमी को इन्हीें प्रयासों के माध्यम से हम दूर करने का प्रयास करेंगें। इस अवसर पर समाजसेवी नीरज सिंह राठौर ने द वल्र्ड राइजिंग फाउंडेशन मध्य प्रदेश द्वारा चलाई जा रही सेवाओं का ब्यौरा देते हुऐ इस कदम की सराहना की है व फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे इस मानवीय कार्य के लिए साधुवाद ज्ञापित किया हैं।