Home Jhabua सूने मकान को चोरो ने सेध मारकर बनाया निशाना

सूने मकान को चोरो ने सेध मारकर बनाया निशाना

64
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। स्थानीय ऑफिसर कॉलोनी मे दिन दहाडे चोरो ने सूने मकान पर हाथ साफ कर दिया। वही आसपास के रहवासियो के द्वारा पुलिस को सूचना देकर चोरी की वारदात के बारे मे बताया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑफिसर कॉलोनी में रहने वाले शासकीय कर्मचारी गुरूवचन सिंह चित्तोडिया के सूने मकान मे चोरो ने संेध मारकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। गुरूवचनसिंह व उनका पुरा परिवार रक्षाबंधन के लिये अपने घर ग्वालियर गए हुये है। उनके झाबुआ आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी कि चोरो के द्वारा क्या क्या सामान चुराये गये है। उक्त घटना में आसपास के लोगो के घरो मे भी चोरो के द्वारा सेंध मारने की कोशीष की गई थी लेकिन कामयाब नही हो पाये। नगर में हुई इस तरह दिनदहाडे चोरी की घटना को लेकर लोगो मे चर्चाएं बढ रही है। वही आम लोगो में इस घटना को लेकर काफी भय का माहौल भी बना हुआ है। व्यस्ततम मार्ग में मकान होने के बावजूद उक्त घटना दिन दहाडे होने पर लोगो में पुलिस को लेकर सवालिया निशान खडे हो रहे है। वही लोगो का यह भी कहना है कि जब रात्री गश्त हो सकती है तो दिन में पुलिस की गश्त क्यो नही हो पा रही है। आखिर चोरो के हौसले इतने बुलंद कैसे हो सकते है कि दिन दहाडे ही घरो मे लूट कर जाये। अब पुलिस अधीक्षक साहब यह देखना है कि आपके द्वारा इस घटना को लेकर क्या नगर में पुलिस की मुस्तैदी बढाई जायेगी क्या दिन में भी पुलिस सक्रिय हो पायेगी।