झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। बीती 1 एवं 2 दिसम्बर की रात को श्री सांचल सोनाणा तीर्थ धाम पेटलावद में अज्ञात बदमाशो द्वारा दानपात्र तोडकर चोरी की घटना की गई थी। घटना के बाद से ही पेटलावद पुलिस एवं फोरंेसिंक टीम के साथ साथ सायबर टीम व सादी ड्रेस एवं अन्य टीमें अलग अलग दबीशे देकर कार्य किया जा रहा था। पुलिस के द्वारा आसपास के गांवो में तथा आसपास के जिले धार की भेंसोला, बदनावर एव ंरतलाम के रावटी , बिलपांक से घटना के समय मिले फुटेजो से लगातार पता तलाश किया गया। इसी दौरान बामनिया रेल्वे स्टेशन पर रात 4 बजे संदिग्ध अवस्था मे तीन लोग लुकाछुपी कर गश्त पुलिस टीम से भाग रहे थे पुलिस के सभी गश्त में लगे पाईन्टो के द्वारा सर्चिंग कर तीन व्यक्तियों को पकडा जो अपना नाम पता बताने मे आनाकानी कर रहे थे।
पुलिस द्वारा सख्ती से पुछताछ के दौरान उन्होने अपने नाम बालुसिं पिता पीरूलाल नट उम्र 20 वर्ष निवासी गा्रम खाचरौद जिला उज्जैन, मूल पता चिलडावनिया पचोर जिला राजगढ, एवं दीपक पिता तुलसीराम मीणा निवासी कुरावर मण्डी राजगढा जिला राजगढ एवं तीसरा आरोपी नाबालिग के होना पाये गया। आरोपियो के छपुने के स्थान के आसपास सर्चिंग की गई जो कपडे व मंदिर चोरी में उपयोगी सामाना मिला। उक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जो न्यायिक निरूद्ध में जिला जेल झाबुआ में भेजा गया। आरोपीगण से नगदी 26 हजार 375 रूपये का मश्रुका बरामद किया गया।
एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंदकुमार वास्केल के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी सोनु डावर के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधो को घटित होने से रोकने व बरामदगी हेतु थाना प्रभारी पेटलावद संजय रावत व उनकी टीम चैकी प्रभारी बामनिया, करवड, सारंगी के एवं सायबर टीम, का्रईम बा्रन्च के प्रभारी रामसिंह चैहान, चैकी प्रभारी अंतरवेलिया की संयुक्त अलग अलग टीमे बनाकर सिविल डेªस मं मुखबीरो के द्वारा चोरी की घटनाओ के खुलासे के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। जो बहुत ही जल्द चोर, पुलिस की गिरफ्त मे होंगे।