पं. दीनदयाल परिसर में प्रदेश अध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण
भोपाल। हमारा गणतंत्र अब परिपक्व हो गया है और सारी दुनिया के लोग अब यह जान गये हैं कि हमारा गणतंत्र सक्षम और सशक्त है। बाबा साहब अंबेडकर जी ने हमें जो संविधान दिया है, उसे हमें और मजबूत बनाते हुए अपने कर्त्तव्यों और जिम्मेदारियों को लेकर आगे बढ़ना है। आज गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के नागरिक और पार्टी कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लें। यह आह्वान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने गणतंत्र दिवस पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण करते हुए किया।
गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के सभी 56 संगठनात्मक जिलों में पार्टी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। मुख्य समारोह प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में हुआ, जहां प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने ध्वजारोहण किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों एवं कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। ध्वजारोहण समारोह में वरिष्ठ नेता श्री माखनसिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, श्री प्रभात झा, प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा, पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगतसिंह कुशवाह, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री वैभव पंवार, श्री तपन भौमिक, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, श्री आलोक शर्मा, श्री विकास विरानी, श्री शांतिलाल लोढ़ा, सुश्री सरिता देशपाण्डे, सुश्री राजो मालवीय, श्रीमती तपन तोमर, श्री राकेश शर्मा, श्री प्रवीण नापीत, श्री कृष्णगोपाल पाठक, श्री चेतन सिंह, श्री अशोक सैनी, श्री अनिल सप्रे, श्रीमती वंदना जाचक, श्रीमती भावना सिंह, डॉ. निशा सक्सेना, श्रीमती बृजुला सचान, श्रीमती आशा सेंगर, श्रीमती आशा साहू, श्रीमती फराना खान, श्रीमती प्रीति डावी, श्रीमती पुष्पा राय, श्रीमती मोहनी साक्य, श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री जे.एल गुप्ता, श्री रामप्रकाश बंसकार, श्री जगन्नाथ बबीसा, श्री रामप्रसाद शुक्रवारे, श्री गीत धीर, श्री अशोक चौहान, श्री सूधीर जाचक, श्री विकास बौंदरिया, श्री कमलेश्वर सिंह, श्री सुनिल कुमार सोनी सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं कार्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे।