Home Jhabua जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.झाबुआ में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.आर.सरोठिया...

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.झाबुआ में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.आर.सरोठिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया

210
0
jhabua-add-2_web
jhabua-add-1
ngp_web_1
kanha-kisaan-jamani_add_web
RNI-15-Aug_-20210815-WA0148
previous arrow
next arrow

झाबुआ।राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। 75 वें ’स्वतंत्रता दिवस’ पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ प्रधान कार्यालय पीलीकोठी मे बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.आर.सरोठिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सरोठिया द्वारा बैंक के समस्त सम्माननीय अमानतदारो, किसान भाईयो, ऋणी सदस्यों व ग्राहको को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी एवं अपने उद्बोधन मे कहा कि बैंक को इस वर्ष 148.98 लाख का लाभ अर्जित होकर कृषि ऋणों की वसूली 75 प्रतिषत हुई है,साथ ही एनपीए मे भी कमी आई है एवं इस वर्ष की आडिट रिपोर्ट अनुसार बैंक को ’’ए’’ श्रेणी प्राप्त हुई है ।

इस अवसर पर बैंक के कक्ष प्रभारी एच.ए.के.पाण्डेय, हेमन्त नीमा, बी.एस.नायक महेन्द्रसिंह जमरा, मनोज कोठारी, प्र. शाखा प्रबंधक श्रीमती कान्ता खपेड एवं सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक श्री नारायणसिंह चौहान , इफ्को प्रतिनिधि श्री हरिराम बिरला सहित प्रधान कार्यालय एवं शाखा के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज कोठारी द्वारा किया गया ।