Home Jhabua छात्राओं को गुड टच और बैड टच में अंतर समझाया गया

छात्राओं को गुड टच और बैड टच में अंतर समझाया गया

12
0

शासकीय कन्या माध्यमिक वि़द्यालय गड्ढ़ा स्कूल में हुआ कार्यक्रम

झाबुआ। राकेश पोद्दार। शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय गड्ढ़ा स्कूल, बस स्टेंड पर कन्या जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें भारतीय स्त्री संगठन की जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रवीणा माथुर ने छात्राओं को बहुत ही आसान तरीके से अच्छे एवं बुरे स्पर्श में अंतर समझाया। साथ ही सामान्य अंगों और निजी अंगों की विवेचना की। सेजल कछावा ने लघु फिल्म के माध्यम से बालिकाओं को किषोरावस्था में उनके साथ होने वाले अपराधों से आगाह करते हुए इससे बचाव संबंधी जानकारी दी। इस अवसर पर विशेष रूप से भारतीय स्त्री संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा, सुश्री किर्ती देवल के साथ संस्था प्रमुख सिसिल्या मावी, भारती गिदवानी, संगीता पालिवाल एवं स्टॉफ सहित सैकड़ों की संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। अंत में आभार जागरूकता अभियान प्रभारी रेणु कछावा ने माना।