Home Bhopal घुसपैठियों को तलाशने प्रदेश में चलेगा अभियान: गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

घुसपैठियों को तलाशने प्रदेश में चलेगा अभियान: गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

47
0
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, File Photo

भोपाल में बांग्लादेशी आतंकवादियों की गिरफ्तारी व हाल में हुए दंगो में बाहरी तत्वों के शामिल होने की आंशका के चलते प्रदेश पुलिस  एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है। गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर पुलिस घुसपैठियों की तलाश में हर स्तर पर करेगी।

 

गृह मंत्री डॉ.मिश्रा ने बताया हैं कि घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। पूरे प्रदेश के थानों के निर्देश दिए गए हैं। किरायेदारों की जानकारी देने के लिए मकान मालिको से भी अनुरोध करेंगे।इसके अलावा  इंटेलिजेंट का भी सहारा लिया जाएगा।

 

गृह मंत्री ने बताया कि यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भोपाल में गत दिनों पकड़े गए बांग्लादेशी आतंकवादियों  व खरगोन व सेंधवा में हुए दंगो में बाहरी तत्वों के शामिल होने की आशंका के बाद  यह तलाशी अभियान चलाने का फैसला लिया  गया है।

 

कांग्रेस की बी टीम टुकड़े-टुकड़े गैंग की स्लीपर सेल

दिल्ली में अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट की रोक पर गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि न्यायालय के फैसले का सम्मान करते है। देश ने देखा है कि जब कभी भी दंगाइयों और आतंकी तत्वों पर कार्यवाही होती है तो कांग्रेस की बी टीम जो कि टुकड़े-टुकड़े गैंग की स्लीपर सेल है , उनके बचाव उतर आती है। इस टीम को कभी भी आप ने कश्मीर में हिन्दुओं के पलायन पर या बंगाल में हिन्दुओं की हत्याओं पर दुख प्रकट करते हुए नहीं देखा होगा।  जब भी आतंकियों या दंगाइयों के खिलाफ कार्यवाही होती है, यह लोग रात में भी कोर्ट खुलवा लेते है।