Home Jhabua बस चालक ने महिला का किया दुष्कर्म जान से मारने की भी...

बस चालक ने महिला का किया दुष्कर्म जान से मारने की भी दी धमकी

60
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। जिले के थांदला थाना अंतर्ग ग्राम सेमलिया में की महिला के साथ बलात्कार होने का मामला सामने आया है। महिला द्वारा आरोपी के खिलाफ थाने मे एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अपने बेटे से सुरेन्द्रनगर जिले के मालवन मे काम कर रहे से मिलकर लौट रही थी बस चालक ने मौके का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला सेमलिया गांव की रहने वाली है। महिला द्वारा थाने मे बताया गया कि 20 सितंबर को गुजरात के मेतराणी मे मजदूरी करने गए बेट को भुट्टे देने मिलने गई थी। अपने बेट से मिलकर भतीजे राकेष के साथ गुजरात से पुनः लौअ रही थी तभी रात्री 10 से 11 बजे के बीच मालवन जिला सुरेन्द्र नगर मे स्थित गायत्री होटल पर बस को खाना खाने हेतु रोकी गई थी। जिसके दौराना बस से उतरने के पश्चात् महिला सुलभ हेतु होटल के पीछ ेगई थी। जिसके पीछे बस चालक अन्नु डामोर निवासी कोडानिया थाना रायपुरिया ने सुनसान जगह देख मौके का फायदा उठाकर महिला को पकडकर उसके साथ दुष्कर्म किया और महिला को डराया धमकाया कि किसी को कुछ बताने की जरूरत नही है। यदि बताया तो जान से मार दुंगा। महिला द्वारा थांदला पहुचकर उसके परिवार को अपनी आपबीति बताई जिस पर से परिवार के साथ महिला द्वारा पुलिस को षिकायत की गई। पुलिस द्वारा एफआई आर दर्ज करी ली गई है। वही महिला का मेडिकल चेकअप भी किया गया है।