Home Bhopal अन्य राज्यों में नगरीय विकास के कार्य देखने जायेगी अधिकारियों की टीम:...

अन्य राज्यों में नगरीय विकास के कार्य देखने जायेगी अधिकारियों की टीम: भूपेंद्र सिंह

54
0
मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, File Photo

भोपाल: मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज कहा कि देश के अन्य राज्यों में नगरीय विकास के क्षेत्र में हो रहे नवाचार और विकास के कार्यों को देखने अधिकारियों की टीम भेजी जायेगी। इस टीम की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश में योजनाओं के क्रियान्वयन पर विचार किया जायेगा।

 

भूपेंद्र सिंह सिंह ने यह बात स्वच्छता प्रेरणा कार्यशाला एवं ‘स्वच्छता की बुनियाद’ अभियान में नगरीय निकायों को सम्मानित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को निरंतरता देने के उद्देश्य से हर तीन माह में नगरीय निकायों का मूल्यांकन और उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि अगले तीन माह के बाद होने वाली रैंकिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नगरीय निकायों को सम्मानित करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ राज्य स्तर की श्रेणी रहेगी। संभाग स्तर की श्रेणी नहीं रहेगी।