झाबुआ। राकेश पोद्दार। जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाये रखने तथा पुलिस की सड़कों पर अपेपइपसपजल बढ़ाने में पैदल पुलिस गश्त का केन्द्रीय महत्व है। इसी तारतम्य मे शनिवार को पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन जिला झाबुआ द्वारा जिले के चैकी खवासा में सभी पुलिस अधीकारी, कर्मचारियों के साथ पैदल भ्रमण किया गया।
इससे पुलिस के प्रति जनता का विश्वास उत्पन्न होगा एवं जनसामान्य में सुरक्षा का भाव प्रकट होगा। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के उद्धेश्य से पेदल भ्रमण किया जा रहा है ताकि सार्वजनीक स्थल पर कोई भी सार्वजनीक आपराधिक कृत्य ना कर सके एवं अपराधियों में पुलिस का खौफ बना रहे। उक्त पेदल भ्रमण पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा अन्य अधिकारी, कर्मचारियों के साथ किया गया। पैदल भ्रमण के दौरान जनता से संवाद भी किया गया।