Home Jhabua पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने नशा मुक्ति का ग्रामीणो को दिया संदेश

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने नशा मुक्ति का ग्रामीणो को दिया संदेश

10
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। नशा मुक्ति अभियान के तहत झाबुआ पुलिस कप्तान अगम जैन द्वारा कच्चे एवं पथरीले पहाड़ी क्षेत्र में सुबह सुबह 8 किलामीटर दूर पैदल चलकर सुदूर ग्रामीण इलाकों के आदिवासी समाज के लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया। वही गा्रमीणो से चर्चा कर शपथ भी दिलाई कि वे नषे से दूर रहेंगे।