होशंगाबाद: जिले के सिवनीमालवा तहसील स्थित हथनापुर गौशाला में गोवंशो की मृत्यु होने तथा उनकी देखभाल कार्य में लापरवाही पर पशुपालन विभाग होशंगाबाद द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई कर गौशाला संचालक सुजीत गौर के विरूद्ध थाना सिवनीमालवा में एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गौशाला संचालक का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कार्रवाई की जा रही हैं।
पशु चिकित्सक सिवनीमालवा को कारण बताओ नोटिस जारी
हथनापुर गौशाला में गोवंशो की देखभाल तथा गौशालाओं के मॉनिटरिंग कार्य में लापरवाही पर पशु चिकित्सक सिवनीमालवा निशांत पटेल को उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ जितेंद्र कुल्हारे द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर 2 दिवस के अंदर जवाब तलब किया गया है।
गोवंशो के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सघन कैंप
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ जितेंद्र कुल्हारे ने बताया कि हथनापुर गौशाला के सभी गोवंशो के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सघन कैंप लगाया गया है। कैंप के द्वारा गोवंशो के स्वास्थ्य परीक्षण की कार्यवाही सतत जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि गौशाला की सभी 120 गायों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है, जिसमें दो गाय बीमार पाई गई है । गोवंशो को आवश्यकता अनुसार अन्य गौशालाओं में शिफ्ट करने की कार्यवाही की जा रही हैं। हथनापुर गौशाला के पूरे प्रकरण में पशुपालन विभाग द्वारा शीघ्र कार्यवाही की गई हैं।
गौशालाओं की लगातार सघन मॉनिटरिंग करें
जिला पंचायत सीईओ मनोज सारियाम ने उप संचालक पशुपालन विभाग सहित समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सचिव, रोजगार सहायक एवं जनपद के मैदानी अमले को अपने-अपने क्षेत्रों में गौशालाओं की लगातार सघन मॉनिटरिंग करने तथा गौशालाओं में गोवंशो के स्वास्थ्य परीक्षण सहित चारा, पेयजल , आदि की उत्तम व्यवस्था हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सख्त निर्देश दिए है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने की दशा में संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।