Home National cricket T20 : श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में खेल...

cricket T20 : श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में खेल डाली सबसे बड़ी पारी

107
0
भारत के 24 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने करियर में कई शानदार पारियां खेली हैं लेकिन गुरुवार को उन्होंने ऐसी टी20 पारी खेल डाली जिसने नया इतिहास रच दिया। श्रेयस अय्यर ने भारत के प्रतिष्ठित घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे बड़ी टी20 पारी खेल डाली है। उनकी ये पारी किसी भी भारतीय द्वारा टी20 क्रिकेट में खेली गई सबसे बड़ी पारी साबित हुई है। अय्यर ने इस पारी के साथ भारत के युवा बल्लेबाज रिषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। आइए जानते हैं कि इस खिलाड़ी की पारी में क्या था खास और कैसे बना ये नया रिकॉर्ड जिसने सबका दिल जीत लिया है।

श्रेयस अय्यर को बेशक भारतीय टीम की तरफ से खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला लेकिन इस बल्लेबाज ने मेहनत जारी रखी और इसका नतीजा मैदान पर दिख भी रहा है। श्रेयस अय्यर ने भारत की प्रतिष्ठित टी20 चैंपियनशिप ‘सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी’ में धमाकेदार आगाज किया है। अय्यर ने ये ऐतिहासिक पारी मुंबई और सिक्किम के बीच हुए टूर्नामेंट के पहले मैच में खेली। मुंबई की टीम ने मैच में अपने दोनों ओपनर्स- पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे के विकेट सस्ते में गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर ने ऐसी धमाकेदार पारी खेली जिसने सिक्किम के गेंदबाजों को हिलाकर रख दिया।

[sc name=”Auto Add Google”]

– छक्कों-चौकों की बौछार, गेंदबाजों के छूटे पसीने

मुंबई की तरफ से खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने 55 गेंदों में 147 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली। उनकी इस पारी में 118 रन बाउंड्री के जरिए आए। अय्यर ने अपनी इस पारी के दौरान 15 छक्के और 7 चौके जड़कर सिक्किम के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। अय्यर जब बल्लेबाजी करने आए थे तब मुंबई की टीम 22 रन पर अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन इस बल्लेबाज ने सूर्यकुमार यादव (63 रन) के साथ 200+ रन की साझेदारी करके मैच पूरी तरह से पलटकर रख दिया। मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 258 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर डाला। इस दौरान सिक्किम के 8 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। इसके बाद जवाब में उतरी सिक्किम की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर कुल 104 रन ही बना सकी और 154 रनों से मैच गंवा दिया।

– तोड़ डाला सबसे बड़ा रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर ने अपनी इस धमाकेदार पारी के साथ ही टी20 क्रिकेट (हर स्तर पर) में एक नया रिकॉर्ड बना डाला। उनकी ये पारी किसी भी भारतीय द्वारा इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी है। श्रेयस अय्यर ने भारत के युवा बल्लेबाज रिषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने पिछले साल आईपीएल में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 128 रनों की पारी खेली थी। दिलचस्प बात ये भी है कि आईपीएल में ये दोनों खिलाड़ी एक ही टीम (दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा हैं।

– ये हैं टी20 क्रिकेट में 5 सबसे बड़ी भारतीय पारियां

1. श्रेयस अय्यर – 147 रन (मुंबई बनाम सिक्किम, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019)

2. रिषभ पंत – नाबाद 128 रन (दिल्ली बनाम हैदराबाद, आईपीएल 2018)

3. मुरली विजय – 127 रन (चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, आईपीएल 2010)

4. सुरेश रैना – नाबाद 126 रन (उत्तर प्रदेश बनाम बंगाल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018)

5. वीरेंद्र सहवाग – 122 रन (चेन्नई बनाम पंजाब, आईपीएल 2014)

श्रेयस अय्यर ने ना सिर्फ किसी भी भारतीय द्वारा सबसे बड़ी टी20 पारी का रिकॉर्ड बनाया, बल्कि किसी भी भारतीय द्वारा चौथी सबसे तेज टी20 पारी को भी अंजाम दिया। सबसे तेज टी20 पारी के मामले में श्रेयस अय्यर सिर्फ रिषभ पंत, रोहित शर्मा और यूसुफ पठान से पीछे हैं।

[sc name=”Advertisement 580_432″]