झाबुआ। राकेश पोद्दार नगर संवाददाता। जिला आपदा एवं प्रबंधन समिति की अध्यक्षता माननीय श्री हरदीप सिंह जी डंग, मंत्री, नवीन एवं नवकरणीय, ऊर्जा, पर्यावरण मध्य प्रदेश शासन एवं प्रभारी मंत्री जी जिला झाबुआ द्वारा की गयी। बैठक में माननीय प्रभारी मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहां कि झाबुआ के नागरिको, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन को कोरोना की जंग को हराने में सामूहिक प्रयास के लिये में धन्यवाद एवं बधाई देता हूॅ।
माननीय मंत्री ने कहां कि हम इस लडाई को खत्म कर ही दम लेंगे। यहां पर कोरोना लाॅकडाउन यथा स्थिति में ही रखा जावे। जहां पर संक्रमित कोरोना मरीजों को कोरोनो के मेडिकल कीट नहीं मिल रहे है या उसमे खांसी का सीरप नहीं है तत्काल व्यवस्था कर उसमें रखे। जो कोविड से संक्रमित है एवं होम आइशुलेशन में है उनके घर पर एक पोस्टर लगाए। जिससे उसके आस-पास के लोग सावधानी रखें एवं संक्रमण से रोक लगे। जिले को 3 एम्बुलेंस प्राप्त हो चूकी है एवं एक एम्बुलेंस और आ रही है। अस्पताल में बाहर से दवाई नहीं लाये बाजार मंे ब्लड की जांच करने के लिये नहीं भेजे। वैक्सीन जो 18 $ को लगाए जा रहे है उन लोगों की पहले डाॅक्टर से जांच करवाकर ही लगावे। जिले में उचित मूल्य की दुकानों पर राशन सही समय पर प्राप्त हो, किसानों को प्रमाणित बीज एवं खाद समय पर प्राप्त हो, सेवा भारती के कार्यो की में प्रशंसा करता हूॅ एवं धन्यवाद देता हूॅ। सामाजिक महासंघ द्वारा पोटली जो तैयार की गयी है। उसका बेहतरीन परिणाम आया है। मैं सामाजिक महासंघ को धन्यवाद देता हॅॅू । जिला प्रशासन द्वारा आॅक्सीजन वेन के माध्यम से पहूॅंचा रहे है। कलेक्टर केयर में वीडियों कालिंग के माध्यम से मरीजों से चर्चा एवं व्यवस्था को देख रहे है। कोविड सेंटर में मनोरंजन के साधन, योग करने की व्यवस्था एवं बेहतरीन वातावरण से स्वस्थ्य होकर जा रहे मरीजों के लिये में जिला प्रशासन को बधाई देता हूॅ।
थांदला में जो आॅक्सीजन प्लान्ट लग रहा है उसमें माननीय सांसद महोदय भी सहयोग करने को तैयार है मैं इसके लिये प्रशासन एवं माननीय सांसद महोदय को बधाई देता हॅॅू। अन्त में मैं कहना चाहूॅंगा कि जिला अस्पताल को बेस्ट बनाने में यहां के नागरीक, सामाजसेवी, धार्मीक संगठन एवं प्रशासन को बधाई देता हॅू। हम जीतेंगे कोरोना हारेगा।
माननीय सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर ने कहां की झाबुआ के नागरिकों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होने कोरोना की चेन को तोडने में मदद की। झाबुआ का जिला अस्पताल सर्वश्रेष्ट अस्पताल है व कल्पना से बाहर डाॅक्टर्स दिन रात कार्य कर रहे है। मानसुन के पूर्व ग्रामीणों को मकान की मरम्मत हेतु कुछ छुट दी जावे एवं प्रमाणित बीज, खाद् उलब्ध हो जावे। मनरेगा की मजदुरी मानसुन के पूर्व में प्राप्त हो जावे। समय पर खाद्यान्न प्राप्त हो जावे। कोरोना की चेन कमजोर हुई है टुटी नहीं है। थांदला के आॅक्सीजन प्लान्ट में जो भी राशि का सहयोग होगा में देने को तैयार हॅू। हम झाबुआ को प्रदेश में नम्बर वन बनाने के लिये कृत संकल्पीत है। कलेक्टर के व्यक्तिगत प्रयास से आक्सीजन में हम आत्मनिर्भर बना पाये है। हम सभी मदभेद मिटाकर इस महामारी का सामना कर कोरोना को हराये गे।
माननीय विधायक थांदला श्री वीरसिंह जी भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहां कि लाॅकडाउन का अच्छा परिणाम आया है। ग्रामीणों ने अपनी पुरानी जडी बुटी ईलाज के महत्व को समझा है।
माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शान्ति राजेश डामोर ने कहां कि आज की स्थिति बेहतर है प्रशासन को बधाई देती हूॅ इस जंग में हमारी जीत होगी।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने पावन प्रजेन्टेशन के माध्यम से कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये किये गये प्रयास को प्रस्तुत किया। कलेक्टर महोदय द्वारा पूर्व में आयोजित बैठक के निर्देश का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोविड पर कन्ट्रोल किया गया है। प्रदेश में अच्छी स्थिति है। वैक्सिनेशन का जो लक्ष्य था वह पूर्ण हो गया है। थांदला में आॅक्सीजन प्लान्ट प्रांरभ जल्दी हो जावेगा। कलेक्टर केयर एक संवेदनशील पहल के बारे में माननीय मंत्री जी को अवगत कराया। माननीय मंत्री जी द्वारा इस संवेदशील पहल के लिए बधाई दी।
पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने कोरोना संक्रमण के दौरान अनावश्यक रूप से घुमने वालो, डिजे बजाने वाले, आदि पर 151 के तहत कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के पूर्व कई बार समझाइश दी गयी। बताया गया की यह लाॅकडाउन आपके हित में है।
इस बैठक में समिति के सदस्य के रूप में सेवा भारती के श्री बलवन ताहेड द्वारा अपने उद्बोधन में कहां की प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है। वैक्सिनेशन के पूर्व डाॅक्टर ग्रामीण की जांच करें। लाॅकडाउन बढ़ाए जिससे संक्रमण रूके। श्री आशिष भूरिया ने कहां कि जो संक्रमित मरीज है उन्हें समय पर कोरोना मेडिकल कीट नहीं मिल रहा है। जिससे परिवार में भी ये संकट उत्पन्न हो रहा है। श्री नुरूद्दीन बोहरा पिटोलवाला ने कहां की बोहरा समाज ने 200 कोरोनो मेडिकल कीट जिला प्रशासन को दिये है एवं प्रतिदिन 5000 बिस्लरी एक लीटर बाॅटल देंगे एवं बोहरा समाज ने इस संकट काल में प्रशासन को सहयोग करने के लिये समाज कार्यकर्ताओं की सूचि बनाई है। श्री निर्मल मेहता ने कहा कि निःसन्देह जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन बेहतरीन समन्वय से कार्य कर रहे हैं। आॅक्सीजन के लिये एक अनुठा कार्य किया है। जहां मरीज है वहीं आॅक्सीजन प्राप्त हो रही है। इस हेतु डाॅ. श्री अभय सिंह खराडी को भी बधाई दी। श्री हिमांशु त्रिवेदी ने कहां कि आॅक्सीजन की समस्या दूर कर संक्रमण को रोकने में जिला प्रशासन सफल रहा है। हम बधाई देते है, श्री नीरज राठोर ने कहा की प्रशासन बेहतर कार्य कर रहा है। जो कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये पोटली बनाई गयी थी उसका बेहतर परिणाम आया है। सामाजिक महासंघ ने 50,000 पोटली जिला प्रशासन को ग्रामीण क्षैत्रों में वितरण करने हेतु दी गई है।
इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष माननीय श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर श्री एम.एल.मालवीय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री विशा माधवानी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ, श्री सोहन कनास, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला सुश्री ज्योति परस्ते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.जे.पी.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डाॅ. बी.एस.बघेल, सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया, प्रभारी जिला जनसम्पर्क जिला अधिकारी श्री सुधीर कुशवाह, श्री प्रकाश जैन, श्री नोमान खान, आदि उपस्थित थे। बैठक के अन्त में माननीय विधायक जोबट सुश्री कलावती भूरिया जी एवं अन्य नागरीक जो कोरोना काल में दिगवंत हुए हैं उन्हें दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजली अर्पीत की गई।