Home Maharashtra Viral Video: पेय निर्माता कंपनी के विज्ञापन में सोनिया और राहुल गांधी...

Viral Video: पेय निर्माता कंपनी के विज्ञापन में सोनिया और राहुल गांधी के अपमान का आरोप, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंपनी के ऑफिस में घुस कर तोड़फोड़ की

94
0

मुंबई, एजेंसी इनपुट : देशभर में कोरोनावायरस ने कोहराम मचा रखा है। महाराष्ट्र इसमें सबसे अव्वल है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित दैनिक तौर पर मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए महाराष्ट्र सरकार की तरफ से पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है। मुंबई में सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर इस लॉकडाउन का कोई असर होता नहीं दिख रहा है। एक खबर की मानें तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुंबई में Storia Foods & Beverages के दफ्तर पर जमकर बवाल काटा है। एक विज्ञापन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के कथित अपमान से नाराज एक दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ने ड्रिंक्स निर्माता कंपनी के ऑफिस में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जान बूझकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का मजाक बनाया गया है। इस विज्ञापन को लेकर मुंबई के अंधेरी(ईस्ट) पुलिस स्टेशन में एक कंप्लेंट भी दर्ज करवाई गई है।

 

दरअसल Storia Foods & Beverages ने एक उत्पाद के लिए विज्ञापन जारी किया। इस विज्ञापन में कथित तौर पर राहुल गांधी की नकल करते हुए कलाकार नजर आ रहे हैं। यही बात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरा जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने Storia Foods & Beverages के दफ्तर में इस सख्त लॉकडाउन के बीच पहुंचकर बवाल काटा। दफ्तर में तोड़फोड़ की। यह लोग इस विज्ञापन में दिखाए गए पात्र की शैली को लेकर ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे थे।

 

घटना मंगलवार दोपहर की है। एक दर्जन से ज्यादा की संख्या में अंधेरी(ईस्ट) में स्थित स्टोरिया फूड्स कंपनी के ऑफिस में पहुंचे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ और नारेबाजी की है।

 

हंगामे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

 

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की है।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं: नितिन सावंत
इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मुंबई कांग्रेस के महासचिव नितिन सावंत ने बताया, ‘इस विज्ञापन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के बारे में अपमानजनक दृश्य दिखाया है, इसी का विरोध करने के लिए हम यहां आये हैं। जब तक कंपनी इस विज्ञापन को वापस नहीं ले लेती और कंपनी सार्वजनिक रोप से माफी नहीं मांगती हम यह प्रदर्शन बंद नहीं करने वाले हैं।

 

इससे भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे: भाई जगताप
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप ने कहा, हमारे आदरणीय नेताओं के बारे में स्टोरिया फूड्स ने अपमानजनक दृश्य दिखाया, इसे हम कतई बर्दाश्त नही करेंगे। हमने उन्हें अच्छा सबक सिखाया है। इस विज्ञापन को तुरंत बंद कर देना चाहिए, अन्यथा मुंबई कांग्रेस इससे भी बड़ा आंदोलन करेगी।

 

 

क्या मचा है विज्ञापन पर विवाद

हाल ही में स्टोरिया कंपनी ने एक पेय पदार्थ के ऐड में एक औरत को साड़ी पहने डेस्क पर बैठे हुए दिखाया गया है। इसी विज्ञापन में कुर्ता-पजामा और काला कोट पहने एक शख्स को भी दिखाया गया है। ये अंदाज कुछ-कुछ राहुल गांधी से मिलता हुआ बताया जा रहा है। इस ऐड में मॉडल कहता है, ‘मम्मी मैं एक ऐसी मशीन बनाऊंगा , जिसमें इधर से घास डालेंगे तो उधर से दूध निकलेगा। इसके जवाब में महिला एक्टर कहती हैं , ‘उसे मशीन नहीं गाय कहते हैं।’

 

 

साथ ही विज्ञापन में एक्टर  2019 में राहुल गांधी के एक भाषण के शब्द “खत्म ” भी कहते हैं , जिस शब्द का उपयोग  राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए कहा था , खत्म, बाय-बाय, टाटा, गुड-बाय, मेक इन इंडिया।’

 

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का रोना रोकर केंद्र सरकार को कोसने वाले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को लगता है कि अभिव्यक्ति की आजादी केवल उनके हिस्से में आता है। वह किसी के ऊपर किसी भी तरह की टिप्पणी कर सकते हैं लेकिन उनकी पार्टी के नेताओं पर कथित तौर पर की गई टिप्पणी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरती है।