Home Jhabua सोल्जर फिजीकल ग्रुप ने रच दिया इतिहास मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती फिजीकल में...

सोल्जर फिजीकल ग्रुप ने रच दिया इतिहास मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती फिजीकल में 71 बच्चों का हुआ चयन

14
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती के फिजीकल में 65 बालक 6 बालिकाओं कुल 71 का हुआ चयन ! यह जानकारी देते हुए सोल्जर फिजीकल ग्रुप के संचालन एवं कोच उदय बिलवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा पास कर चुके 75 बालक ओर 6 बालिकाएं कुल 81 बच्चों को लगभग विगत 3 महिनों से फिजीकल 800 मीटर रनिंग लम्बी कूदए गोला फेक का प्रशिक्षण हमारे सोल्जर फिजीकल ग्रुप द्वारा दिया जा रहा था ! जिसमें बालक वर्ग में 800 मीटर रनिंग 4मिंट 45 सेकेंड गोला फेक 19 फिटए लम्बी कूद 13 एवं बालिका वर्ग में 800 मीटर रनिंग 4 मिंट गोला फेक 15 फिट ए लम्बी कूद 10 फिट मांगा गया था !
हमारे ग्रुप द्वारा सुबह 5.30 से 7.30 बजे तक रनिंग ओर वर्कआउट और शाम को 5.30 से 7.30 बजे तक गोला फेक एवं लम्बी कूद का प्रशिक्षण दिया गया ! प्रशिक्षण साप्ताहिक टाइम टेबल के अनुसार दिया जाता था ! एवं हर सप्ताह के सोमवार को बच्चों का फिजीकल टेस्ट लिया जाता था ! टेस्ट में क्वलिफाई बच्चों एवं डिस्क्वालिफाई बच्चों को अलग अलग ग्रुप बनाया जाता था। एवं डिस्क्वालिफाई बच्चों को विशेष तैयारी करवाई जाती है। फिजीकल प्रशिक्षण के दौरान दो बार बच्चों का मेडिकल टेस्ट भी करवाया गया। फीस की कमी होने के कारण हमारे झाबुआ अलीराजपुर जिले के गरीब बच्चें इंदौर ओर भोपाल जैसे मंहगी फिजीकल एकेडमी में प्रवेश नहीं ले पाते है जिसके कारण हमेशा पुलिस भर्ती में हमारे झाबुआ अलीराजपुर के बच्चे पिछड़ जाते है। इसलिए हमने हमारे झाबुआ अलीराजपुर जिले के बच्चों को निःशुल्क फिजीकल प्रशिक्षण दिया हमारे ग्रुप द्वारा 2019 से आरक्षक एआर्मी एवन रक्षकए जेल प्रहरी सभी प्रकार की भर्तियों के लिये निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है।
हमारे झाबुआ अलीराजपुर जिले के बच्चें बहुत मजबूत है इन्हें अच्छे मार्गदर्शन और समय देने की जरूरत है जो हमने दिया जिसका परिणाम है कि इस बार पुलिस भर्ती में हमने इतिहास रच दिया। आर्मी भर्ती में चयन हो चुके दिनेश डोडियार, मैराथन के नेशनल खिलाड़ी संतोष परमार, हाफ मैराथन के नेशनल खिलाड़ी हरीश गोयल द्वारा भी बच्चो को रनिंग की विशेष ट्रेनिंग दी जाती है। मध्यप्रदेश पुलिस फिजीकल में चयन होने पर सोल्जर फिजीकल ग्रुप के संचालक और कोच उदय बिलवाल ए मॉर्निंग क्लब झाबुआ द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं दी गई। झाबुआ से जेमाल डामोर ने 2 मिंट 45 सेकेंड में 800 मीटर दौड़ को मात्र 2 मिंट 15 सेकेंड में क्वलिफाई कर पूरे उज्जैन डिवीजन में प्रथम रेंक प्राप्त कर झाबुआ जिले का नाम रोशन किया है।