Home Jhabua श्री झाबुआ नगरे एक दिवसीय पैदल संघ

श्री झाबुआ नगरे एक दिवसीय पैदल संघ

61
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। परम पूज्य आचार्य देवेश श्रीमद् हेमेन्द्र विजय सुरीश्वरजी म.सा के सुशिष्यरत्न एवं प.पू आचार्य देवेश श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती प.पू मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी म.सा. मुनिश्री जनकविजयजी म.सा. , मुनिश्री जिनभ्रदविजयजी म.सा की पावन निश्रा में आज रविवार को सुबह बावन जिनालय से नगर में होते हुये महावीर बाग तक पैदल संघ में बैण्ड, ढोल एवं बग्गियो के साथ निकला। पैदल संघ मे सकल संघ , मूर्ती पूजक, स्थानक वासी, तेरापंथी, के श्रावक श्राविका उपस्थित थे।

इस पैदल संघ में सत्ताइस बालक बालिकाओ ने जो कि दस से पद्रह साल केे संघपती बनकर इस संघ की शोभा बढाई। बावन जिनालय में नवकारसी के पश्चात् नगर के मुख्य मार्गो से यह संघ निकाला गया जिसका समापन महावीर बाग मे हुआ। उसके पश्चात् स्वामीवात्सल्य का आयोजन भी रखा गया।

नगर के प्रमुख मार्गो पर संघपतियो का स्वागत एवं बहुमान किया गया। जगह जगह संघ पूजा हुई एवं महावीर बाग में मुनीरात के वाख्यान के पश्चात् लक्की ड्रा का भी आयोजन किया गया। जिसमें सोने एवं चांॅदी के सिक्के खोले गये। 18 नंवबर शनिवार को भी रात्री 8 बजे बावन जिनालय चैबीसी एवं मेहंदी वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ।

कार्यक्रम के आमंत्रण एवं आयोजक सकल जैन श्रीसंघ एवं साधना पथ चातुर्मास समिति की शुभाग्या से समस्त संघपति परिवार ने लिया। संघपतियो में त्रिशा संचित बाबेल, ग्रंथ संचित बाबेल, येदार्थ प्रयास बाबेल, गीत अर्चित बाबेल, चेत्य प्रकाश मुथा, दर्श रवि राठौड, वीरम प्रतिक मोदी, हीरम छाजेड, जिनांश निखिल भंडारी, नयांश मनीष जैन, ऋषित निर्मल जैन, कायना सकलेचा, गर्व प्रितेश सकलेचा, दीर्घ जयेश संघवी, दैविक अजय राठौड, मिवान अंकुर भंडारी, अविक वितराग नाहर, विद्धम उत्साह बडरिया, निवि शालीन धारीवाल, आयु अंकित छाजेड, जीवन अंकुर छाजेड, अर्हम अर्पित संघवी, पुण्य रचित कटारिया, हियांश अंकित रूनवाल, नित्या रिंकु रूनवाल, सानिध्य विशाल कटकानी, चर्चीत मुकेश कटारिया इस आयोजन के संघपति रहे।