झाबुआ।राकेश पोद्दार।नगर संवाददाता। 30 दिसम्बर गुरूवार को प्रातः 9 बजे से कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं जिला अधिकारी एवं कलेक्टर कार्यालय के स्टॉफ के द्वारा झाबुआ शहर के मध्य बहादुर सागर तालाब में श्रमदान कर तालाब में जलकुम्भी एवं कचरा को हटाया गया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले के सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं सामाजिक संस्थाएं, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिदिन प्रातः 9 से 10 बजे तक श्रमदान कर तालाब के शुद्धिकरण में अपना स्वेच्छिक रूप से श्रमदान करेंगे। झाबुआ को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की पहल करेंगे। कल दिनांक 31 दिसम्बर को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन एवं जिला पंचायत स्टॉफ प्रातः 9 से 10 बजे तक श्रमदान करेंगे। इसी तरह प्रत्येक विभाग को एक क्रम दिया गया है। जिसमें वे आकर अपना श्रमदान स्वेच्छिक रूप से करेंगे।
शहर का गौरव माने जाने वाले बहादुर सागर तालाब को अपने वास्तवीक रूप में लाने के लिए जिला प्रशासन एवं नगरपालिका की स्वच्छता टीम द्वारा जो युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस सफाई अभियान हेतु कलेक्टर सोमेश मिश्रा सहित जिला स्तर के अन्य अधिकारियों का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है। गुरूवार को प्रातः 9 बजे जिला प्रशासन द्वारा यहां अभियान चलाकर सफाई कार्य किया गया।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सभी शहरवासियों से अपील कि है की शहर के बहादुर सागर तालाब में जमा जलकुंभिया और अन्य कचरे की सफाई के लिए आगे आकर श्रमदान करें। साथ ही कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से तालाब में जमा जलकुंभियां बाहर निकल सकेगी। एक से डेढ़ माह के भीतर तालाब पूर्णतः साफ होने के बाद यहां सौंदर्यीकरण के विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन. गर्ग, तहसीलदार श्री आशिष राठौर, नायब तहसीलदार झाबुआ श्री सोलंकी, नपा. सीएमओ श्री एलएस डोडिया, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सुनिल राणा, कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारी, राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीरसिंह कुशवाह, नपा के स्वास्थ्य अधिकारी युनूसउद्दीन कुरैशी, स्वच्छता शाखा प्रभारी कमलेश जायसवाल, सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया, एवं प्रिन्ट एवं इलेट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।