Home Jhabua टंटया मामा के संघर्ष एवं बलिदान देखकर ऐसा लगता है की उनके...

टंटया मामा के संघर्ष एवं बलिदान देखकर ऐसा लगता है की उनके चरणों की धूल मैं मस्तक पर लगाउ- प्रभारी मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार

74
0

क्रांतिसूर्य जननायक टंटया भील गौरव यात्रा का भव्य स्वागत, अभिनंदन, पुष्पहार, पुष्पवर्षा एव कलश यात्रा से किया गया

झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। क्रांतिसूर्य जननायक टंटया भील गौरव यात्रा की अगवानी के लिए माननीय प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह जी परमार, मंत्री, मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन विभाग, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह जी नायक, माननीय पूर्व विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, प्रदेश जनजातिय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कलसिंह जी भाबर, जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग श्री सोनू विश्वकर्मा, जिला महामंत्री श्री कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी, जिला महामंत्री एवं गौरव यात्रा के प्रभारी श्री सोमसिंह जी सोलंकी, प्रदेश महिला मंत्री श्रीमती संगीता सोनी, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, एसडीएम पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद सिंह वास्कले, एसडीओपी सुश्री सोनु डावर, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, ग्राम पंचायत सरपंच, गौरव यात्रा की अगवानी के लिए उपस्थित थे। यहां पर लोगों में गौरव यात्रा के आगमन का बहुत उत्साह था।

गौरव यात्रा ने दिनंाक 30 नवंबर को जिले में प्रवेश माहीधाम घुघरी, करवड, बामनिया,पेटलावद, थांदला मेघनगर के पश्चात झाबुआ के लिए प्रस्थान किया। झाबुआ में विश्राम के पश्चात 1 दिसम्बर को झाबुआ से राणापुर एवं अलिराजपुर जिले के लिए प्रस्थान करेगी।
जिले के प्रवेश द्वार पर माननीय प्रभारी मंत्री जी एवं पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया एवं भाजपा अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह जी नायक समस्त पदाधिकारी सभी लोग नाच गाने के साथ अगवानी की। अगवानी के साथ ही गौरव यात्रा में कलश की पुष्पमाला एवं पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। बडी संख्या में महिलाएं कलश लेकर उपस्थित थी।
इस दौरान गौरव यात्रा की अगवानी के समय माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप रतलाम से गौरव यात्रा के साथ आए अतिथियों एवं माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा जिले की सीमा पर उन्हें साथ लेकर यहां पर वृक्षारोपण किया गया और रतलाम की टीम को वापस रवाना किया गया।

गौरव यात्रा माही धाम घुघरी से प्रारम्भ होने के पश्चात आगे के ग्रामों में लोगों के द्वारा भव्य स्वागत कर पूजा अर्चना की एवं पुष्पहार एवं पुष्पवर्षा की गई। पेटलावद में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया एवं यहां पर बडी सभा आयोजित थी। जिसे माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस दौरान माननीय मंत्री महोदय द्वारा अपना उद्बोधन दिया। जिसमें टंटया मामा के संघर्ष एवं बलिदान देखकर ऐसा लगता है की उनके चरणों की धूल मैं मस्तक पर लगाउ, माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराजसिंह चैहान की मंशा है कि हमारे जो भी महा पुरूष है उनके कार्यो को जनजन तक पहुचाएगें एवं महापुरूषों को सम्मान दिलाकर हम उन्हें स्मरण करेंगे। सभी महापुरूषों को यह बलिदान हम सदा याद करेंगे। क्रांतिसूर्य टंटया मामा द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए बलिदान को याद किया एवं हमारे इतिहास में टंटया मामा हमेशा-हमेशा के लिए याद किए जाएगें। उनका बलिदान हमें देश के सर्मद्धशाली बनाने के लिए प्रेरणा के रूप में रहेंगे। भारत देश की आजादी में जिन-जिन महानायकों का बलिदान हुआ है। जो शहीद हुए हैं उनकी गौरव यात्रा उन्हें याद करना हमें प्रेरणा देगा एवं इन शहीदों को सम्मान से याद करने की परम्परा की शुरूवात होगी। यहां पर माननीय भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक, श्री कलसिंह जी भाबर, श्री सोमसिंह जी सोलंकी द्वारा भी अपना उद्बोधन दिया। यहां पर बडी संख्या में जनप्रतिनिधि, आमजन, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मनोहर भटेवरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री अमित व्यास, तहसीलदार श्री जगदीश वर्मा, सीएमओ पेटलावद श्री मनोज कुमार शर्मा एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
गौरव यात्रा अनुभाग थांदला में प्रवेश किया जहां पर लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवं यहां पर बडी सभा का आयोजन था। जिसमें माननीय प्रभारी मंत्री श्री इन्दर सिंह जी परमार, माननीय पूर्व विधायक श्री कलसिंह जी भाबर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक, महामंत्री एवं गौरव यात्रा के प्रभारी श्री सोमसिंह सोलंकी, मण्डल अध्यक्ष एवं पार्षद श्री समर्थ उपाध्याय के द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया एवं श्री बंटी डामोर अध्यक्ष नगर परिषद थांदला के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, तहसीलदार श्री शक्तिसिंह चैहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला श्री आर.सी. हालू, सीएमओ नगरपालिका थांदला श्री भारतसिंह टाॅक एवं बडी संख्या में जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
गौरव यात्रा अनुभाग मेघनगर में प्रवेश किया जहां पर लोगों के द्वारा भव्य स्वागत आतिशबाजी एवं ढोल ढमाको एवं नाच गाने से किया गया एवं यहां पर सभा का आयोजन था। जिसमें माननीय प्रभारी मंत्री श्री इन्दर सिंह जी परमार, माननीय पूर्व विधायक श्री कलसिंह जी भाबर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक, महामंत्री एवं गौरव यात्रा के प्रभारी श्री सोमसिंह सोलंकी, श्री सचिन प्रजापत मण्डल अध्यक्ष, भाजपा के पदाधिकारी श्री गौरव खण्डेलवाल, श्री प्रफुल गादिया, श्री श्यामा ताहेड, श्री राजू डामोर, सांसद प्रतिनिधि श्री अजय डामोर उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री अनिल भाना, तहसीलदार श्री रविन्द्रसिंह चैहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला श्री अंतरसिंह डावर, सीएमओ नगरपालिका मेघनगर श्री विकास डावर, एवं बडी संख्या में जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।