Home Bhopal इटारसी शहर में 15 दिन में हुई दूसरी हत्या ; शव रखा...

इटारसी शहर में 15 दिन में हुई दूसरी हत्या ; शव रखा वाहन सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन, थाने के सामने जमा हुए सैंकड़ों लोग

141
0
शव रखा वाहन सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

रोहित राजपूत हत्याकांड से गर्माई शहर की फिजा

इटारसी। नगरपालिका कार्यालय के पास पुरानी इटारसी निवासी रोहित राजपूत हत्याकांड के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में अब करणी सेना की एंट्री के साथ ही भाजपा के तीखे तेवर भी शामिल हो गए हैं। करणी सेना के सदस्यों के साथ मृतक के परिजनों व शुभचिंतकों ने बड़ी संख्या में शव रखे वाहन को सिटी थाने के सामने रोककर प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर नाराज लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया।
चाकूबाजी में गई थी रोहित की जान
पुरानी इटारसी रोहित राजपूत और उसके दोस्त सचिन पटेल पर शुक्रवार रात 9 बजे रानू ठाकुर, अंकित भाट और ईशु मालवीय ने हमला कर दिया था। रोहित राजपूत और रानू ठाकुर के बीच पुराना विवाद था। नपा कार्यालय के पास हुई चाकूबाजी में रोहित की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। घायल सचिन का अभी उपचार चल रहा है। पंद्रह दिन में हुए दूसरे हत्याकांड के बाद शहर में पुलिस की कार्यप्रणाली पर जमकर सवालिया निशान खड़े हो रहे थे और पुलिस महकमे को बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा था।
करणी सेना ने की नारेबाजी
मृतक रोहित राजपूत करणी सेना का नगर मंत्री भी था। पदाधिकारी के हत्याकांड के बाद अब करणी सेना की भी एंट्री इस मामले में हो गई है। करणी सेना के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने सिटी थाने पहुंचकर शहर में बढ़ रहे अपराधों पर नाराजी जताई और रोहित के हत्यारों पर कार्रवाई की मांग की। करणी सेना ने मांग रखी कि आरोपियों का जुलूस निकाला जाए और उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाए।
भाजपा ने भी जताई बिगड़ती कानून व्यवस्था पर नाराजी
रेस्ट हाउस में भाजपा नगर मंडल के आह्वान पर भाजपा नेता जगदीश मालवीय, नपाध्यक्ष पंकज चौरे, जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, कल्पेश अग्रवाल, राजा तिवारी, हन्नू बंजारा, राजा तिवारी सहित अन्य लोगों ने एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन में शहर में बिगड़ रही कानून व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की।
दोनों मांगों पर हुई कार्रवाई
रोहित हत्याकांड में जो दो प्रमुख मांगें उठाई गई थी उन पर प्रशासन ने गंभीरता से कदम उठाया। पुलिस ने रेस्ट हाउस से शासकीय अस्पताल तक आरोपियों का जुलूस निकाला और बाद में अस्पताल में मेडिकल कराया। वहीं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने आरोपियों के घरों का सीमांकन भी किया।
इनका कहना है
पुलिस विभाग के साथ बैठक की है। शहर में कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए जो जरुरी कदम हैं वे अवश्य उठाए जाएंगे।
एमएस रघुवंशी, एसडीएम इटारसी