Home Jhabua वन्यप्राणी सुरक्षा सप्ताह में स्कूली बच्चो द्वारा पेन्टिंग प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

वन्यप्राणी सुरक्षा सप्ताह में स्कूली बच्चो द्वारा पेन्टिंग प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

16
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। वन्यप्राणी सरक्षण सप्ताह के समापन के अवसर पर जैव विविधता के प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरुस्कार दिया गया। प्रथम की राशि 3000 हजार, द्वितीय की राशि 2100 तृतीय की राशि 1500 खाते में जमा की गई साथ ही वन्य प्राणीयो का महत्व बताया और उन्हें सरक्षण के बारे में समझाया गया कार्यक्रम में उपस्थित उपवन मंडल आधी प्रदीप कछावा, वन परिचेत्र अधिकारी हरि शंकर पांडेय, एवं स्टाफ मौजूद रहा।