Home Jhabua जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में 1 से 15 दिसंबर तक बचत पखवाड़ा...

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में 1 से 15 दिसंबर तक बचत पखवाड़ा मनाया गया

122
0

बैंक के सम्मानित व वरिष्ठ बडे अमानतदारों का शाल-श्री फल भेंटकर तथा पुष्पहार से सम्मान किया गया

झाबुआ। राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। जिला सहकारी बैंक मर्यादित झाबुआ के महाप्रबंधक आरएस वसुनिया जी के आदेश एवं मार्गदर्शन अनुसार जिला झाबुआ एवं अलीराजपुर शाखा मे 1 से 15 दिसंबर 2021 तक बचत पखवाड़े का आयोजन किया। इसी कडी मे शाखा आलीराजपुर में बचत पखवाड़े का आयोजन किया गया। आयोजन में बैंक के सम्मानित एवं वरिष्ठ बडे अमानतदारो का शाल-श्री फल भेंटकर तथा पुष्पहार से सम्मान किया गया।
उक्त कार्यक्रम मे सेठ मकू परवाल, सेठ मुस्तन इब्राहिम किराणा, श्रीनिवास गुप्ता, कमल जैन, कृष्णकांत माहेश्वरी, पिंकेश जैन, श्रीमती उषा जोशी एवं रेणुका तंवर, श्री एडवर्ड आदि का शाल श्रीफल से सम्मान जेएस भाभर, शैलेष थैपड़िया, महेंद्रसिंह राठौर आदि ने किया। बुधवार को शाखा मंे 30 लाख अमानत जमा हुई। कार्यक्रम मे बैंक नोडल अधिकारी राजेश राठौड़ ने बैंक द्धारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा बताया कि जिला सहकारी बैंक केद्रित बैंक मर्यादित झाबुआ की झाबुआ एण्वं अलीराजपुर जिले में कुल 20 शाखाए संचालित है। दोनों जिले में 2 लाख 95 हजार 582 अमानतदारों की 455.99 करोड़ अमानत जमा है तथा 750 करोड़ का ऋण वितरण होकर 743 करोड़ बकाया है। जिला अलीराजपुर के 1 लाख 23 हजार 52 खातेदारों का 166.89 करोड़ अमानत जमा है। सीसीबी बैंक अन्य बैंकों से ऋण पर अधिक ब्याज देती है।
सीसीबी बैंक के पास लाॅकर सहित अन्य कई तकनीकी सुविधा
बैंक के पास लाॅकर सुविधा भी उपलब्ध है, लाॅकर किराया भी बहुत कम है। छोटा लाॅकर 700 रू. मीडियम 1500 रू. तथा बडा लाॅकर 2500 रू. का वार्षिक किराया है। श्री राठौड़़ द्धारा बताया गया कि बैंक के महाप्रबंधक आरएस वसुनिया का भविष्य मंे सभी शाखाओं में एटीएम तथा मोबाईल बैंकिंग एवं आभूषण तारण ऋण भी प्रारंभ करने का लक्ष्य है। सभी अमानतदारों ने बैंक के कार्य ब्यवहार आदि की प्रशंसा की तथा अपने सुझाव भी दिए।
यह रहे उपस्थित
अंत में आभार शाखा प्रबंधक जेएस भाभर ने माना। इस अवसर पर नोडल अधिकारी, राजेश राठौड़, शाखा प्रबंधक, शैलेश थैपडिद्यया, महेंद्रसिंह राठौर पर्यवेक्षक, संजय अवासिया, डीएस डोडवे संस्था प्रबंधक, श्री परमार संस्था प्रबंधक, देवेन्द्र पाठक, विजय नासा, मेहुल, मुलेश आदि सहित अन्य कर्मचाी और स्टाॅफ उपस्थित रहा।