पुलिस द्वारा भी नही की जा रही कार्यवाही
झाबुआ। राकेश पोद्दार। शुक्रवार को संत रामपाल के सैकडो की तादात में आये अनुयाईयों द्वारा कलेक्टर कार्यालय की घेराव किया गया। जिस पर से अपनी जान की सुरक्षा को लेकर एवं संत रामपाल के द्वारा बताये गये वचनों की नारेबाजी भी की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संत राममाल जी के झाबुआ जिले में करीब 2 लाख तक के अनुयाई उपस्थित है।
झाबुआ जिले में फैली कुरीतियो को समाप्त करने के लिये इनके अनुयाईयों द्वारा कार्य किया जाता है। संत रामपाल जी के शिष्यों के द्वारा प्रार्थना सभाओ का आयोजन एवं अन्य आयोजन किये जाता है। 22 जनवरी को संत रामपाल जी के अनुयाईयो द्वारा एक आयोजन में से झाबुआ के पलासडी के आयोजन से आ रहे थे जिस पर से अज्ञात लोगो के द्वारा अनुयाईयो के साथ बेहरमी से मारपीट की गई। जिस पर से पुलिस द्वारा अज्ञात लोगो पर 294,323, 506 एवं अन्य धाराओ मे केस दर्ज कर लिया गया है। बावजूद अनुयाईयो का कहना है कि उन अज्ञात लोगो की पहचान पुलिस करें और सख्त से सख्त कार्यवाही करे। पुलिस प्रणापी से नाखुश होकर संत रामपाल जी के अनुयाईयों द्वारा पुरे कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर अपनी अनुयाईयो पर हुई मारपीट करने वाले अज्ञात लोगो पर कार्यवाही केा लेकर एकत्रित हुये।
संत रामपाल जी के अनुयाई हिरालाल दास ने बताया कि 22 जनवरी 2023 को संत्संग के दौरान भगत निकल रहे थे उनके साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपने के साथ ही सख्त कार्यवाही की मांग करने की लिये कलेक्टर कार्यालय पहुचे। मारपीट में कुछ भगत के साथ हुई मारपीट में पैर टूट जाने के कारण पुलिस की धाराये बढाने की भी मांग की गई। 23 जनवरी को पुलिस अधीक्षक के नाम भी आवेदन दिया गया था। जिस पर से पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गई है। इसके लिये कलेक्टर कार्यालय पहुचकर ज्ञापन देना सभी अनुयाईयो की मजबूरी बन गया। यदि कार्यवाही नही होती है तो संत रामपाल जी के करीब 1 लाख से अधिक अनुयाईयो के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।
क्या कहना है-
पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। वही अनुयाईयो के द्वारा कोई भी मारपीट करने वालो की पहचान नही बताई गई है। लेकिन इसका मतलब यह नही है कि आरोपी हमेशा अज्ञात रहता है उसकी पहचान पुलिस द्वारा कर ली जाती है। वही उसके द्वारा उक्त अज्ञात आरोपियों का नाम खुलासा कर दिया जाएगा फिलहाल मामला अनुसंधान में लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट जैसी ही आएगी वैसी ही धाराए बढा दी जाएगी।
प्रेमलाल कुर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, झाबुआ।