भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि आश्चर्य है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी जनता से कुछ भी सीखने के लिए तैयार नहीं है। कांग्रेस को सिखाने के लिए प्रशांत किशोर आ रहे हैं।इस बार पीके आएं है तो कांग्रेस को पूरी तरह लेटा कर ही जायँगे।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि पीके हो या कोई और हो। कोई भी कांग्रेस को चुनाव में जीत नही दिला सकते है। उन्होंने कहा कि 2017 में भी यूपी चुनाव में यही प्रशांत किशोर यानी पीके कांग्रेस को जिताने की रणनीति बनाने आये थे। कांग्रेस का चुनाव में हश्र क्या हुआ है , सबको पता है कि उत्तर प्रदेश में सात सीटे भी नही मिली। उस समय उन्होंने राहुल गांधी की खाट पर चर्चा की रणनीति बनाई बनाई थी। उस रणनीति ने कांग्रेस की खाट ही खड़ी करके रख दी थी। इस बार यही पीके फिर रणनीति बनाने आये है। इस बार तो वह की कांग्रेस को रसातल में पहुंचा कर ही जायँगे।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि पूरी जिंदगी कांग्रेस व राजनीति को देने वाले बुजुर्ग कांग्रेसियों को अब प्रशांत कुमार से चुनाव जीतने के गुण सीखने पड़ रहे है । इससे बुरी दुर्गति इन कांग्रेस नेताओं की क्या हो सकती हैं।
कांग्रेस की बैठक
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा पूर्व प्रदेश अध्यक्षों व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव रणनीति बनाने के सवाल पर डॉ. मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ व दिग्विजय सिंह दोनों बुजुर्ग नेता एक दिन पहले ही दिल्ली से प्रशांत कुमार से रणनीति सीख कर आये है। वही रणनीति आज अपने नेताओं को बताएंगे। खुद उनके पास तो चुनाव जीतने की कोई रणनीति अब बची नहीं है। अब चुनाव काम करके जीते जाते हैं, रणनीति से नहीं। कांग्रेस ने अपने 15 महीने के कार्यकाल में जनता से इतने झूठ बोले हैं कि अगले 15 साल तक उन्हें कोई प्रशांत किशोर सत्ता में नहीं ला सकता।
आशीर्वाद देने की उम्र में अधिकारियों को धमका रहे हैं कमलनाथजी।
भजन की उम्र में गजल गाना ठीक नहीं होता।@OfficeOfKNath pic.twitter.com/gYDoeQBpTS
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 20, 2022
कमलनाथ की धमकी
डॉ. मिश्रा ने कहा है कि सुनकर कितना अजीब लगता है कि आशीर्वाद देने की उम्र में बुजुर्ग कमलनाथ धमकी दे रहे है ।कमलनाथ जी को भजन गाने की उम्र में गजल गाना शोभा नही देता है।