Home Jhabua प्रशांत आर्य का हुआ स्थानांतरण गणेश भाबर होंगे झाबुआ नविन सहायक आयुक्त

प्रशांत आर्य का हुआ स्थानांतरण गणेश भाबर होंगे झाबुआ नविन सहायक आयुक्त

94
0

झाबुआ। राकेश पोद्दार। सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य का स्थानंातरण निवाडी कर दिया गया। उनके स्थान पर नविन झाबुआ सहायक आयुक्त के रूप में पर्वू मे रह चुके गणेश भाभर होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायकत आयुक्त प्रषांत आर्य पर विभागीय कार्याे में कई अनियमितता के आरोप भी लग चुके है। इसी के चलते उन्हे झाबुआ से स्थानांतरित कर निवाडी भेजा गया है।