झाबुआ। राकेश पोद्दार। नवागत पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ अगम जैन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देषन एवं अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद सोनु डॉवर के मार्गदर्षन में अज्ञात पानी कीे मोटर चुराने वाले आरोपी को धरदबौच लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात आरोपी के खिलाफ पानी की मोटर चुराने को लेकर अपराध पंजीबंद्ध किया गया था। जिस पर से मुखबीर की सुचना पर घेराबंदी कर आरोपी मुकेष पिता रणसिह जाति अमलियार उम्र 26 वर्ष निवासी खेडा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। तथा आरोपी मुकेष के कब्जे से दो पानी की मोटर, एक स्टार्टर कुल किमत 21 हजार रूपये का मत्रुका बरामद किया एवं अरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 352/2022 धारा 379 भादवि के अतंर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय मे पेष किया जायेगा।
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक थाना प्रभारी दिनेष रावत हमराह उनि. गुलाबसिंह वर्मा , प्रआर. 138 नरवेसिंह , प्रआरत्र 483 ज्ञानबहादुरसिंह, प्रआर.69 राजकुमार, प्रआर.76 मोहन, प्रआर.147 रविन्दग बरडे, आर. 516 चन्द्रभानसिंह का योगदान रहा।