Home Jhabua पुलिस ने अपनाया सख्त रवैया 70 लोगों के बनाए चालान, मास्क भी...

पुलिस ने अपनाया सख्त रवैया 70 लोगों के बनाए चालान, मास्क भी बांटे

41
0

झाबुआ । राकेश पोद्दार। नगर संवाददाता। छूट के तीसरे दिन बुधवार को पुलिस का सख्त रवैया देखने को मिला। अधिकारी बाजार में भ्रमण करते नजर आए। कुछ दुकानदार ऐसे भी थे जिन्हें छूट नहीं मिली, वे भी दुकान की एक शटर खोलकर ग्राहकों को सामान दे रहे थे। जिस पर पुलिस कर्मियों ने तत्काल दुकान बंद करवाते हुए व्यापारियों को सख्त हिदायत दी। शहर के छतरी चैक पर बिना मास्क के आने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मास्क का वितरण किया। बिना मास्क के लोगों को पुलिसकर्मी पूछते नजर आई कि क्यों भाई आपने मास्क क्यों नहीं पहना। एडीएम जेएस बघेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंदसिंह वास्केल शहर में भ्रमण करने दल बल के साथ निकले। उन्होंने कई दुकानों पर भीड़ देखते ही अपने वाहन रोककर दुकानदार व ग्राहकों को समझाइश दी। साथ ही आइंदा भीड़ एकत्रित होने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। उल्लेखनीय है कि 37 दिनों बाद सोमवार से कुछ दुुकानदारों को जिला प्रशासन द्वारा छूट दी गई है, लेकिन कई दुकानदार ऐसे भी हैं जिन्हें छूट नहीं दी गई, वे भी आधी शटर खोलकर विक्रय कर रहे हैं। ऐसी शिकायत प्रतिदिन मिल रही है जिस पर प्रशासन ने सख्त रवैया अपना रखा है।
मास्क पहनकर क्यों नहीं आते
पुलिस ने फव्वारा चैक पर बिना मास्क के लोगों को रोककर पूछा कि मास्क पहनकर क्यों नहीं आते, मास्क संक्रमण रोकने का सबसे बड़ा हथियार है और सभी को मास्क पहनना चाहिए। कई ग्रामीणों ने गमछा व अन्य कपड़े से अपना मुंह व नाक ढंक रखे थे। जिस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाइश दी कि वे मास्क का उपयोग करें। कई महिलाएं अपनी साड़ी व लुगड़े से मुंह ढंक रखा था। उन्हें भी रोककर मास्क दिए गए। यह कार्रवाई दो से तीन घंटे सतत चलती रही।
70 चालान बनाए
थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह ने बताया कि बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई है। 70 लोगों से राजस्व वसूली हुई है। लोगों को मास्क का वितरण भी किया गया है। इस दौरान उप निरीक्षक असलम पठान, जितेंद्र पुरी आदि उपस्थित थे।
करेंगे कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वास्केल ने बताया कि जिन व्यापारियों को छूट नहीं मिली है, अगर वह व्यापार करते हुए पाए गए, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि सभी गाइड लाइन का पालन करें।