Home Bhopal Pm modi praised indore at pravasi bhartiya sammelan it is not a...

Pm modi praised indore at pravasi bhartiya sammelan it is not a city but a round au568 | प्रवासी भारतीय सम्मेलन में PM मोदी ने की इंदौर की तारीफ, बोले- ‘यह एक शहर नहीं दौर है’

6
0
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में PM मोदी ने की इंदौर की तारीफ, बोले-

प्रधानमंत्री ने अपने अंदाज में इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर भी अद्भुत है. लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है लेकिन मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है ये वो दौर है जो समय से आगे चलता है फिर भी विरासत को समेटे रहता है.

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बोलते हुए पीएम मोदी

Image Credit source: Twitter@BJP4India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए एक दिनी प्रवास पर सोमवार को इंदौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवासी भारतीय इंदौर आए हैं, तो इस दौरान इंदौर के सर्राफा बाजार, 56 दुकान, जरूर जाएं. यहां के पोहे और नमकीन का स्वाद जरूर लें. बता दें प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत 8 जनवरी से इंदौर में हुई है. उसी कड़ी में दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के दो अन्य देशों के राष्ट्रपति के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इंदौर पहुंचे थे.

प्रधानमंत्री ने अपने अंदाज में इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर भी अद्भुत है. लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है लेकिन मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है ये वो दौर है जो समय से आगे चलता है फिर भी विरासत को समेटे रहता है. इंदौर पूरी दुनिया में लाजवाब है. इंदौरी नमकीन का स्वाद, साबुदाने की खिचड़ी, कचौरी, समोसे, शिकंजी जिसने भी इसे देखा उसके मुंह का पानी नहीं उतरा जिसने इसे चखा, उसने कहीं और मुड़कर नहीं देखा. वहीं, साथ ही 56 दुकान का नाम लेते हुए कहा की 56 दुकान तो प्रसिद्ध है ही सराफा भी महत्वपूर्ण है. यही वजह है कि लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ स्वाद की राजधानी भी कहते है. यहां के अनुभव आप खुद भी नहीं भूलेंगे और दूसरों को भी अपने देश जाकर बताना.

आपसी सहयोग को बढ़ाने में होगा मददगार

कार्यक्रम की शुरुआत, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने अपनी भाषण से की. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भरे मंच से नमस्कार और प्रणाम किया. उन्होंने कहा कि हम अपने देश में हिंदी लैंग्वेज, कल्चर, आयुर्वेद पर ट्रेनिंग सेंटर बनाने पर काम कर रहे हैं. हिंदी लैंग्वेज के स्कूलों पर भी हमारा फोकस है. ये एक मेमोरेबल पल है. जननी और मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर होती है. सूरीनाम की जनता की ओर से मैं मध्य प्रदेश और भारत सरकार का आभार प्रकट करता हूं, जो आदर-सत्कार मुझे और मेरे प्रतिनिधिमंडल को मिला है. सूरीनाम के राष्ट्रपति ने कहा कि यह सम्मेलन हम दोनों देशों के आपसी सहयोग को बढ़ाने में मददगार साबित होगा।

वहीं, गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने कोरोनाकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की. प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास और सबका सम्मान को साथ लेकर चल रहे हैं. महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि इंडिया का फ्रीडम स्ट्रगल भी दूसरे देशों के लिए इंस्पायरिंग है.

इंदौर ने अपने दिल के दरवाजे खोले

तो वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा आजादी के अमृत काल में मुझे ऐसा लग रहा है कि मध्य प्रदेश में अमृत वर्षा हो रही है. इंदौर ने अपने दिल के दरवाजे भी खोले हैं और अपने घरों के दरवाजे भी खोले हैं. प्रधानमंत्री के एक-एक मंत्र को मध्य प्रदेश ने साकार करने की कोशिश की है. आज भारत दुनिया को शांति और प्रेम का संदेश दे रहा है. पश्चिमी देश और रूस से अगर कोई कह सकता है तो वे केवल नरेंद्र मोदी जी हैं, जिन्होंने कहा कि युद्ध नहीं, शांति चाहिए.

ये भी पढ़ें

सीएम ने कहा- भारत में दो नरेन्द्र हुए हैं… 100 साल पहले एक नरेंद्र स्वामी विवेकानंद जी थे. जिन्होंने भारत को विश्व गुरु बताया था. आज दूसरे नरेंद्र के नेतृत्व में ये कार्य हो रहा है. विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है. माफी चाहता हूं, हाल छोटा पड़ गया, लेकिन दिल में जगह की कमी नहीं है.