Home National PM मोदी ने अपना वादा किया पूरा, कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु...

PM मोदी ने अपना वादा किया पूरा, कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु के साथ आइसक्रीम खाते आए नजर, ओलंपिक खिलाड़ियों को दी गई ‘हाई टी’ पार्टी

48
0

दिल्ली :  ओलंपिक में भारत को 7 पदक मिले और अबतक के ओलंपिक में भारत ने अपने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया । 7 पदकों के साथ भारत 48 वें स्थान पर रहा । ओलंपिक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दल की मेजबानी की थी । उन्होंने सभी खिलाड़ियों और उनके परिजनों  से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाया था और उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया था ।

टोक्यो ओलंपिक 2020 के दल को रवाना करने से पहले पीएम मोदी ने स्टार भारतीय स्टलर पीवी सिंधु  से वादा किया था कि जब वह मेडल लेकर वापस आएंगी तो वह उनके साथ आइसक्रीम जरूर खाएंगे । दरअसल खिलाड़ियों को कड़ी ट्रेनिंग के दौरान इस तरह की चीजों को खाने-पीने  के लिए माना किया जाता है । ऐसे में पीएम मोदी ने सिंधु के लिए एक खास ट्रीट रखी थी कि जब वह जीतकर आएंगी तो वह उनके साथ आइसक्रीम का लुफ्त उठाएंगे ।

शनिवार को राष्ट्रपति भवन में सभी ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए एक हाई टी पार्टी का आयोजन किया गया था । इस पार्टी में पीवी सिंधू और पीएम मोदी आइसक्रीम खाते नजर आए । इस अवसर भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी शिरकत की । 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भारत के स्टार गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से लेकर भारोत्तोलक मीराबाई चानू सभी कार्यक्रम में नजर आए ।

स्टार शटलर पीवी सिंधु ने ओलंपिक खेलों में अपने दूसरे पदक के साथ इतिहास रच दिया है । वह भारत की पहली खिलाड़ी है , जिसने किसी इवेंट में दो पदक जीते हो । इससे पहले सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 में अपना पहला ओलंपिक पदक जीता था । रियो ओलंपिक में उन्होंने रजत पदक जीता था ।