कोरोना पर राजनीति नही होना चाहिए लेकिन कांग्रेस इसमें भी फायदा तलाश रही
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही राजनीति पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कामनाथ के भी माफी मांगने वाले बयान पर भी उन्हें कटघरे में खड़ा किया।
गृह मंत्री ने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है ।शासन प्रशासन सब पूरे संसाधनों से महामारी को नियंत्रित करने में जुटे है।कांग्रेस को भी सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए लेकिन कांग्रेस तो इस आपदा में भी फायदा तलाश रही है।
घर मे बैठ कर सरकार की आलोचना करने के अलावा कांग्रेस नेता कोई काम नही कर रहे है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पश्चिम बंगाल में चुनावी सभाओं ओर रैलियों को कोरोना फैलने का कारण बता रहे है कोई यह राहुल बाबा से क्यों नही पूछता कि जब वह असम,तमिलनाडु और केरल में चुनावी रैली व सभाए कर रहे थे तो क्या वहां कोरोना नही था। बंगाल में पहली सभा फ्लाप होते ही उन्हें यहां कोरोना दिखने लगा।कांग्रेसी हमेशा अपनी सुविधा के हिसाब से तर्क गढ़ने में माहिर है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कामनाथ द्वारा कोरोना रोकने व संसाधन जुटाने में फेल हो जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से जनता से माफी मांगने वाले बयान पर भी गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जो हमसे माफी मांगने को कह रहे है उन्हें पहले अपनी गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। जब 84 का दंगा हुआ था, राजीव जी ने माफी मांगी थी क्या? जब गोल्डन टेम्पल में निर्दोष लोगों को मारा तब इंदिरा गांधी ने माफी मांगी थी क्या? कोरोना में टॉप पर चल रहे कांग्रेस शासित राज्य महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने माफी मांगी क्या? किसानों का दो लाख का कर्ज़ा माफ नहीं करने पर क्या खुद कमलनाथ ने माफी मांगी क्या ? ऐसे व्यक्ति हमसे बोल रहे है माफी मांगो।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस युद्ध मे सब मिलकर लड़ रहे है।बस मैदान से गायब है तो कांग्रेसी नेता।घर से एक भी कांग्रेसी नहीं निकल रहा है। कोरोना की इस विपत्ति काल में। अपने आप को उद्योगपति कहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री का ऐसा कोई मित्र नहीं है क्या जो इस समय मदद कर सके और ऑक्सीजन उपलब्ध करा कर समस्या को दूर करें। मदद ओर सहयोग करने की जगह विपक्ष केवल एक काम कर रहा है औऱ वह है ट्वीट करके सिर्फ आलोचना करना ओर भ्रम फैलाना । कभी बीमारी पर कभी वैक्सीन पर।सब जानते है कि कोरोना का इलाज वैक्सीनेशन ही है। स्थाई इलाज वैक्सीन है। लेकिन कांग्रेस का कोई व्यक्ति प्रेरित नहीं कर रहा है। कांग्रेसी बस इसमे राजनीति ढूंढ रहे है।
मोदी जी के कारण पूरा विश्व भारत के साथ सहयोग को तत्पर
गृह मंत्री ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि आज पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है। अब विपक्षियों को समझ में आया होगा जो कि मोदी जी की विदेश यात्राओं पर आलोचना करते थे। मोदी जी की वैश्विक नीति और विदेश नीति का ही परिणाम है कि आज सारा संसार हमारे साथ खड़ा है। मुंह चलाना अलग बात है और काम करना अलग बात है।
पहले संजीवनी और अब प्राणवायु
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले वैक्सीन के रूप में संजीवनी दी। अब पूरे देश में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश देकर उन्होंने ऑक्सीजन के रूप में के रूप में प्राणवायु दी है।अगले 15 दिन में पूरे देश में आक्सीजन की समस्या का निदान हो जाएगा।