Home Bhopal माधव सेवा केंद्र से मरीज लगातार स्वस्थ होकर लौटे अपनों के पासः...

माधव सेवा केंद्र से मरीज लगातार स्वस्थ होकर लौटे अपनों के पासः सुमित पचौरी

79
0

कोरोनटाइन सेंटर से कई मरीजों को मिल रहा लाभ

भोपाल। माधव सेवा केंद्र लाल परेड ग्राउंड में कोरोनटाइन सेंटर से मंगलवार को दो पुरूष और दो महिला मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचकर परिजनों से मिले। स्वस्थ हुए लोगों ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, माधव सेवा केन्द्र के चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को धन्यवाद दिया।

स्वस्थ हुए लोगों ने अपनी दिनचर्या बताते हुए कहा कि धार्मिक सीरियल, संगीत, योग करके दिन की शुरूआत की जाती है। यहां मौजूद स्टाफ और टीम के सदस्य हमेशा तत्पर और सजग रहते है। जिससे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आयी और हमारे मनोबल को बनाए रखा, जिससे सभी लोग जल्दी स्वस्थ हो गए। मेडीकल स्टाफ द्वारा समय-समय पर भोजन, दवाइयां, फल व अन्य सामग्री दी जाती थी।
इस अवसर पर चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ की टीम एवं जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, श्री बसंत गुप्ता श्री संतोष शर्मा, श्री सतीश विश्वकर्मा, श्री अशोक सैनी, श्री रामबंसल, श्री सुरजीत सिंह चौहान राजेंद्र गुप्ता  श्री इंद्रजीत सिंह राजपूत, श्री जगदीश यादव, श्री बालिस्ता रावत, श्री रवि शर्मा, डॉ. योगेंद्र मुखरैया, श्री जसवंत राजपूत, श्री संजय मिश्रा श्री संजीव मिश्रा श्री कैलाश सोनी, श्री शक्ति राव, श्री धनराज नायडू, श्री करन निकम, श्री सुरेश कुमार गिरी सहित माधव सेवा केन्द्र की टीम के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता ने दी।